पट्टी में दरोगा पर रिश्वत मांगने व जबरन जेब से पांच हजार रुपये निकालने का आरोप*

 *पट्टी में दरोगा पर रिश्वत मांगने व जबरन जेब से पांच हजार रुपये निकालने का आरोप*


सुभाष तिवारी लखनऊ


*पट्टी*

लोगों के लिए इंसाफ दिलाने का जिम्मा लेने वाली खाकी पर पट्टी कोतवाली में एक व्यक्ति ने सत्तर हजार रुपये रिश्वत मांगने तथा 5000 रुपये जबरन जेब से निकालने का आरोप लगाया है । पीड़ित ने इस संबंध में मुख्यमंत्री से शिकायत कर के मामले में दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है । 

     एक तरफ जहां सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शासन व्यवस्था को दुरुस्त करने और प्रशासन में पारदर्शिता लाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, वहीं पर पट्टी कोतवाली के मोलनापुर गांव के रहने वाले विनय पांडे ने मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में बताया कि जमीनी विवाद में उसके विपक्षी ने एक फर्जी मुकदमा थाने से लिखवा दिया। 

     विवेचना कर रहे हैं एक दरोगा ने सत्तर हजार रुपये नाम मुकदमे में नाम निकालने के लिए मांग लिया । पीड़ित ने बताया कि मुकदमा खत्म करने के नाम पर सत्तर हजार मांग करने पर दरोगा ने कहा कि अगर पैसा नहीं दोगे तो सभी को फंसा दूंगा । जबकि जांच के दौरान पीड़ित ने ग्रामीणों का बयान व उनके शपथ पत्र भी दिया । बावजूद इसके हल्का दरोगा ने पीड़ित की जेब मे रखे 5000 रुपये निकाल लिया और कहा कि पूरा पैसा नही मिला तो सभी को फंसा दूंगा । इस मामले में पीड़ित युवक ने मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए मामले में जांच कराए जाने की मांग की है । दूसरी तरफ आरोपी दरोगा गुलाब सिंह ने आरोप को बेबुनियाद बताया कोतवाल नंदलाल सिंह का कहना है कि इस मामले को संज्ञान में नहीं है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र