*पट्टी में दरोगा पर रिश्वत मांगने व जबरन जेब से पांच हजार रुपये निकालने का आरोप*
सुभाष तिवारी लखनऊ
*पट्टी*
लोगों के लिए इंसाफ दिलाने का जिम्मा लेने वाली खाकी पर पट्टी कोतवाली में एक व्यक्ति ने सत्तर हजार रुपये रिश्वत मांगने तथा 5000 रुपये जबरन जेब से निकालने का आरोप लगाया है । पीड़ित ने इस संबंध में मुख्यमंत्री से शिकायत कर के मामले में दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।
एक तरफ जहां सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शासन व्यवस्था को दुरुस्त करने और प्रशासन में पारदर्शिता लाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, वहीं पर पट्टी कोतवाली के मोलनापुर गांव के रहने वाले विनय पांडे ने मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में बताया कि जमीनी विवाद में उसके विपक्षी ने एक फर्जी मुकदमा थाने से लिखवा दिया।
विवेचना कर रहे हैं एक दरोगा ने सत्तर हजार रुपये नाम मुकदमे में नाम निकालने के लिए मांग लिया । पीड़ित ने बताया कि मुकदमा खत्म करने के नाम पर सत्तर हजार मांग करने पर दरोगा ने कहा कि अगर पैसा नहीं दोगे तो सभी को फंसा दूंगा । जबकि जांच के दौरान पीड़ित ने ग्रामीणों का बयान व उनके शपथ पत्र भी दिया । बावजूद इसके हल्का दरोगा ने पीड़ित की जेब मे रखे 5000 रुपये निकाल लिया और कहा कि पूरा पैसा नही मिला तो सभी को फंसा दूंगा । इस मामले में पीड़ित युवक ने मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए मामले में जांच कराए जाने की मांग की है । दूसरी तरफ आरोपी दरोगा गुलाब सिंह ने आरोप को बेबुनियाद बताया कोतवाल नंदलाल सिंह का कहना है कि इस मामले को संज्ञान में नहीं है।