पट्टी के सीएचसी मंदाह में रात में घुसे चोरो ने आक्सीजन सिलेंडर सहित लाखो का सामान उड़ाया, चोरो के विरुद्ध अधीक्षक ने दी तहरीर*

 *पट्टी के सीएचसी मंदाह में रात में घुसे चोरो ने आक्सीजन सिलेंडर सहित लाखो का सामान उड़ाया, चोरो के विरुद्ध अधीक्षक ने दी तहरीर*



सुभाष तिवारी लखनऊ

*पट्टी*

पट्टी तहसील में स्थित मंदाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे से कमरों में पहुंचे चोरों ने एक ऑक्सीजन सिलेंडर सहित कई अन्य सामानों की चोरी कर डाली। जिनकी कीमत लाखों की बताई जा रही है । सुबह अस्पताल पहुंचे फार्मासिस्ट को चोरी की जानकारी हुई तथा थाने में तहरीर देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पट्टी तहसील के विकासखंड मंगरौरा में

कंधई थाना क्षेत्र के मंदाह साल्हीपुर कंजा गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित है । यंहा पर प्रतिदिन सैकड़ो मरीज इलाज करवाने के लिए आते है।

          बुधवार की रात अस्पताल परिसर के पीछे के कमरों से अंदर घुसे चोरों ने एक ऑक्सीजन सिलेंडर, दो इनवर्टर, दो बैटरी सहित अन्य सामानों की चोरी कर डाली । पूरी रात चोरों ने अस्पताल के अंदर रखे गए कीमती सामानों की चोरी किया। गुरुवार की सुबह फार्मासिस्ट परवेज अहमद जब ड्यूटी पर अस्पताल पहुंचे तो उन्हें अंदर का सामान अस्त-व्यस्त दिखाई दिया , अस्पताल के भीतर का नजारा देख कर वह दंग रह गए। सुबह फार्मासिस्ट परवेज अहमद ने कंधई थाने पहुंचकर चोरी की तहरीर देते हुए कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग की । एसओ कंधई सत्येंद्र सिंह ने बताया कि मंदाह साल्हीपुर कंजास में चोरी की तहरीर मिली है पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी ।


रात में सन्नाटे का चोरो ने उठाया लाभ, अस्पताल में नही रहता है कोई कर्मचारी


पट्टी तहसील स्थित विकासखंड मंगरौरा में स्थित अस्पताल कहने को तो 36 बेड वाला अस्पताल है लेकिन रात के समय में कोई भी कर्मचारी यहां पर रुकता नहीं है जिसके कारण इसका पूरा लाभ चोर उठा लेते हैं। बुधवार की रात चोर जब अस्पताल में दाखिल हुए तो सन्नाटा था उसके बाद चोरों ने जमकर लूटपाट करते हुए लाखों का सामान लेकर चंपत हो गए।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र