कुशलगढ़ टीमेडा पुलिस चौकी से 10 पंचायतों क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी खड़िया*


 *कुशलगढ़  टीमेडा पुलिस चौकी से 10 पंचायतों क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी खड़िया*


*पुलिस चौकी मैंपुलिसकर्मी की टेनती से अपराधों में अंकुश आएगा राजेश मीणा*



*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ रिपोर्ट*


कुशलगढ़ के समीप 12 किलोमीटर दूर टीमेडा पंचायत मुख्यालय के पास नवीन *पुलिस चौकी का उद्घाटन समारोह क्षेत्रीय विधायक जनजाति आयोग उपाध्यक्ष रमिला खड़िया* ने फीता काटकर चौकी का उद्घाटन किया इस अवसर पर खड़िया ने कहा कि नवीन चौकी महत्वपूर्ण स्थान पर स्थापित हो रही हैचौकी से आसपास के 10 पंचायत के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा साथही छोटी-मोटी घटनाओं के लिए उन्हें कुशलगढ़ आना पड़ता था ऐसी स्थिति में इस चौकी से ग्रामीणों को काफी राहत महसूस होगी लंबे समय से ग्रामीणों की मांग की की चौकी का होना अति आवश्यक था *मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत* से आग्रह किया उन्होंने इस सत्र में चौकी सुकृति दी चौकी में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे जिससे अपराधों में भी कमी आएगी 

*पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा* ने कहा कि कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया है आसपास के गांवों में किसी भी तरह की परेशानी होती है तो पुलिस चौकी पर पहुंच कर तुरंत जानकारी दें यहां स्टाफ की तैनाती की गई है इसी के साथ पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि वह ज्यादा से ज्यादा से अधिक लोगों संवाद करें जिससे क्षेत्र में भयमुक्त वातावरण बना रहे अपराधियों में भय रहे आमजन में विश्वास पड़े

*पुलिस उप अधीक्षक बलवीर मीणा* ने कहा कि यहां चौकी होने से ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी 

*डिस्टिक प्लैनिंग मेंबर रजनीकांत खबरिया* सरपंच रमन भाई राणा युवा नेता करण भाई बठ्ठा विधायक निजी सचिव धीरज नायक प्रदीप लबाना बहादुर भाई

मोगजी भाई आदि ने विचार व्यक्त किए

इसके पूर्व क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया को ग्रामीण ढोल बजाकर मालाएं पहनाकर चौकी स्थल लाए जहां खड़िया ने फीता काटकर चौकी का शुभारंभ किया

टिप्पणियाँ