कुशलगढ़ पर्यावरण संरक्षण की सख्त जरूरत है सोहन लाल नायक*

 *कुशलगढ़  पर्यावरण संरक्षण की सख्त जरूरत है सोहन लाल नायक*


*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*


नगर पालिका परिसर में *अधिशासी अधिकारी सोहन लाल नायक* ने विभागीय कर्मचारियों और जनप्रतिनिधि को शपथ दिलाते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण सभी का कर्तव्य है पर्यावरण संरक्षण की सख्त जरूरत है प्रदूषण का स्तर अत्यंत बढ़ा हुआ है पेड़ करते जा रहे हैं जि


ससे वन क्षेत्र कम हो रहा है नदिया का जल भी प्रदूषित हो गया है प्रदूषण से नोबेल वार्मिंग बढ़ रही है पेड़ बचेंगे तो वातावरण में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ेगा लोगों को स्वच्छ वायु मिलेगी कोरोना की लहर में अधिकांश मरीजों को ऑक्सीजन का स्तर कम हो गया था ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता पड़ी सरकार के साथ-साथ हर नागरिक की भी पर्यावरण का संरक्षण करें गमले में भी छोटे-छोटे पौधे लगाए आसपास जगह हो तो पेड़ लगाए सामूहिक प्रयास से हम पर्यावरण संरक्षण कर सकते हैं हमें शपथ लेनी होगी कि हम एक व्यक्ति 2 पौधे लगाकर चैन बनाएं पौधों की सुरक्षा और देखभाल करें

इस अवसर पर पार्षद संजय चौहान जितेंद्र आहारी

पालिका के हरेंद्र भाटी दीपेशवर सिंह शक्तावत नेहा सोनी रेखा मीणा इशिका सोनी मनोज राव पहलाद सिंह जी राठौड़ सुमित चरपोटा कमलेश भाई महेश पारगी सुरेश पंचाल गणपत लाल फायरमैन विशाल भाई शांतिलाल दिनेश चंद्र आदि कर्मचारियों ने शपथ ली

टिप्पणियाँ