प्रतियोगिता में स्काउट गाइड एवं बालक बालिकाओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया

 योगासन प्रतियोगिता का आयोजन। 

प्रतियोगिता में स्काउट गाइड एवं बालक बालिकाओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया



।राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड एवं संकल्प सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में योग सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत आज चौथे दिन योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे स्काउट गाइड व बालक बालिकाओं द्वारा योग पर विभिन्न प्रकार की मुद्राओं का प्रदर्शन किया गया । योग की व्यक्तित्व विकास में भूमिका पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें योग प्रशिक्षक आलोक कौशिक ने बच्चों को योग द्वारा कैसे व्यक्तित्व विकास हो इस पर विस्तार से समझाया एवं किस प्रकार हम योग को अपने जीवन में उतार कर जीवन को व्यवस्थित तरीके से जी सकते हैं। सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा ने सभी बच्चों को जीवन में योग को अपनाने के लिए कहा। बच्चों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। बच्चो ने ताड़ासन,चक्रासन पादहस्तासन,उत्तानपादासन,मकरासन,भुजंगासन , सूर्य नमस्कार, शिरशासन ,इत्यादि विभिन्न प्रकार के आसनों का प्रदर्शन किया। संकल्प सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं योग प्रशिक्षक आलोक कोशिक ने योग एवं ध्यान के बारे में बच्चों को जानकारी दी। योगासन प्रतियोगिता में 50 बच्चों ने हिस्सा लिया जिनमें से अनिरुद्ध, राहुल ,भानु ,शुभम ,ज्योति ,प्रिया, इनका प्रदर्शन भी शानदार रहा। इस अवसर पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड के महेंद्र पारीक , मनोहर लाल, मोहनलाल मौर्य, दिनेश सैनी ,जितेंद्र शर्मा, महेश कुमार लाटा,आदि का सहयोग रहा ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र