जयपुर ब्रजमोहन राजेश कुमार द्वारा
बिना परमिशन नगर निगम की आंखों में धूल झोंक दुकान में निर्माण कार्य चालू
कर दिया है
काजी जी के चौराहे पर बम सदन के नीचे ब्रजमोहन राजेश कुमार 1473दुकानदार ने काफी सालों से बंद पड़ी दुकान में तो फिर कार्य चालू कर 5 मंजिला बिल्डिंग के नीचे की दुकान में दो आसार तोड़ के गडर हटा दी जिससे बिल्डिंग के गिरने का खतरा बना हुआ है एवं दुकान मालिक द्वारा आसार हटाकर बिना निगम परमिशन के निर्माण कार्य चालू कर रखा है।