पुलिस वाले उस लड़के को जीप में ड़ालकर पता नही कहाँ ले गए! *
जयपुर में पाल्म कॉलोनी, जगतपुरा रोड़ पर आज एक मोटरसाइकिल वाले के सामने अचानक एक महिला पुलिस वाली आ गयी, उसको कोई भी चोट नही आई पर वहाँ पुलिस की जीप में मौजूद पुलिस वालों ने पहले पीटना चालू कर दिया, उसके पीछे एक दूसरी कार में आई महिला ने ये एक्सीडेंट देखा था कि एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल चालक की कोई भी गलती नही थी, जब उसने आपत्ति की तो वो पुलिस वाले उस लड़के को जीप में ड़ालकर पता नही कहाँ ले गए! *पुलिस जीप का नम्बर RJ14 UF 7355 है!* ये है हमारी रक्षक पुलिस व उनका असली चेहरा!