शनिदेवमंदिर एवम महावीर हनुमान जी के मंदिर के पास, शर्बत वितरण किया गया

 जय हिंद क्रांति सेवा मिशन इकाई कोटा राजस्थान द्वार कोटा जिले के रंगबाडी क्षेत्र मे बाँके बिहारी मंदिर , शनिदेवमंदिर एवम महावीर हनुमान जी के मंदिर के पास, शर्बत वितरण किया गया 


कोटा जिले कि जिला अध्यक्ष महोदया श्रीमती संगीता पोरवाल के आवाहंन पर क्रांति वीर और विरंगनाओ ने बड़ी संख्या मे एकत्रित होकर सेवा भाव प्रदर्शित करते हुए असंख्य राहगिरो एवम दर्शीर्थियो को शीतल पेय शर्बत पिलाया। 

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव राजस्थान श्री मान राकेश जी गोस्वामी ने किया एवम सम्पूर्ण कार्यक्रम का दिशा निर्देशन, संगठन आजाद साहब 

एडवोकेट अनिल कुमार गालव आजाद द्वारा किया गया 

कार्यक्रम मे एडवोकेट गजेंद्र शर्मा जी, एडवोकेट धीरेंद्र कुमार मीना जी

प्रेम शंकर सोनी जी एवम श्री मति प्रेम शंकर सोनी, प्रदेश महासचिव राजस्थान लक्की गोयल साहब, रक्त क्रांति अध्यक्ष महोदया ममतेश् विजय जी, जिला सचिव विशाल सुवालका, पंडित सत्य नारायण जी, पूजा जी, 

एवम जिला कोषाध्यक्ष महोदया वंदना गालव आजाद, सहित कई सारे वीर और विरंगनाये उपस्थित हु

टिप्पणियाँ