जल सेवा कर स्काउट्स पुण्य कमा रहे
स्थानीय संघ स्काउट गाइड पाटन के तत्वाधान में पाटन बस स्टैंड पर चल रहे हैं ग्रीष्म कालीन जल सेवा शिविर में प्रधानाचार्य श्री अमर सिंह मीणा जगन्नाथ दीवान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटन एवं प्रधानाचार्य ओम प्रकाश चौधरी झालावाड़ ग्रीष्म कालीन सेवा शिविर में उपस्थित रहकर जल सेवा की शिविर संचालक श्री हजारी लाल देहरान ने बताया कि सभी स्काउट पूरे दिन वाहनों में जल सेवा कर रहे हैं ।इस मौके पर दाताराम ब्राह्मणी, पप्पू राम सैनी एवं सत्यनारायण मीणा स्काउट्स उपस्थित रहे।