ठिठोडा, भीलवाड़ा में नशामुक्ति व वृक्षारोपण का संकल्प

 ठिठोडा, भीलवाड़ा में नशामुक्ति व वृक्षारोपण का संकल्प

नशामुक्ति अभियान के संचालक पनवाड़ प्रिंसिपल हंसराज मीणा देवखेड़ा ने ,ठिठोडा तहसील जहाजपुर, जिला भीलवाड़ा में लोगो को नशामुक्ति व वृक्षारोपण का संकल्प दिलाते हुए कहा कि नशा करने से जीवन बर्बाद होता ह इसलिए नशा नहीं करते हुए नशे पर होने वाला खर्च शिक्षा पर खर्च करना चाहिए साथ ही पेड़ हमें जीवन देते ह इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ लगाकर उनकी देखभाल पुत्र की तरह करनी चाहिए यदि समय रहते ज्यादा पेड़ लगाकर प्रकृति को नहीं बचाया तो मानव जीवन खतरे में पड़ जायेगा, इस अवसर पर गवर्नमेंट कॉलेज देवली के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पवन मीणा, रिटायर्ड प्रधानाचार्य घीसालाल मीणा ,प्रिसिपल सुखदेव मीणा,कप्तान मीणा, व्याख्याता महेंद्र मीणा, व्याख्याता हंसराज मीणा,नितिन वैष्णव, ब्रह्मराज मीणा, बुद्धिराज मीणा,सहित उपस्थित लोगो को नशे से दूर रहने व वृक्षारोपण का सं


कल्प दिलाया

टिप्पणियाँ