आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वावलंबी बनने पर जोर दिया।

 *आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वावलंबी बनने पर जोर दिया।



संस्कृत भारती राजस्थान क्षेत्र के प्रशिक्षण वर्ग शहीद अविनाश माहेश्वरी आदर्श विद्या मंदिर अजमेर में बौद्धिक सत्र में श्रीमान विपिन चंद्र पाठक क्षेत्र संगठन मंत्री साहित्य परिषद राजस्थान क्षेत्र ने शादी के अमृत महोत्सव के बारे में बताया कि भारत ने अपने आजादी के 75 वर्षों में किस-किस क्षेत्र में उन्नति की और बहुत से क्षेत्रों में विश्व में प्रथम स्थान भी प्राप्त किया । बहुत से क्षेत्रों में प्रथम 10 स्थानों पर रहा और अभी भी हमें बहुत क्षेत्रों में आगे बढ़ना है और भारत को फिर से विश्व गुरु बनाना है । अतः हर क्षेत्र में  स्वावलंबी बनने पर जोर दिया।

इस कार्यक्रम में हुलास चंद्र शर्मा श्री राजेंद्र कुमार शर्मा ताराचंद रेपस्वाल,  मीठालाल माली मानाराम चौधरी लीलाधर शर्मा ,कैलाश चंद्र सुथार, शुभम दाधीच रविंद्र गोदारा, नमन शर्मा, श्रीमती फूलवंती, श्रीमती अरुणा व्यास ,अणिमा, भानुप्रिया, मोना, शोभा, पलक वैष्णवी विदुषी भूमिका रेपस्वाल ललिता आदि उपस्थित रहे वेदिका ने काव्यगीत गाया।  मंच का संचालन मधुसूदन शर्मा ने किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र