कुशलगढ शार्ट सर्किट से लाइन फाल्ट,मोहकमपुरा मे हुआ नुकसान

 कुशलगढ

शार्ट सर्किट से लाइन फाल्ट,मोहकमपुरा मे हुआ नुकसान 




कुशलगढ उपखंड के खेडा धरती घाटा क्षेत्र के मोहकमपुरा कस्बे के तरालिया रोड स्थित 33/11 सब स्टेशन मोहकमपुरा मे शनिवार रात्रि को आई आंधी से 11 केवी लाइन मे शार्ट सर्किट और फाल्ट होने से अधिकांश घरो मे बिजली उपकरण जल गये जानकारी अनुसार तरालिया मार्ग पर ही हरिजन बस्ती के समीप यूकेलिप्टस के पेड से केबल टकराने और अर्थ का तार फेज से मिलने के कारण लाइन फाल्ट हुई जिसमे मोहकमपुरा निवासी मांगुसिंह पिता कालुसिंह,महेश पिता नंदलाल,विकास पडियार,गोरधन पिता नानालाल,मोतीसिंह चावडा,नानालाल डोड ,मनोहर चावडा सहित अन्य कई घरो मे बिजली बल्ब से लेकर पंखे,कूलर,फ्रीज,कंप्रेशर सहित अन्य विद्धुत उपकरण जल गये वहि इस संबध मे जागरुक उपभोक्ता महेश टेलर की और से आनलाइन शिकायत दर्ज कराते हूए अधिशासी अभियंता को भी जानकारी दी गयी वहिं ग्रामीणो ने बताया कि मोहकमपुरा जी एस एस करीब दस वर्ष पूर्व स्थापित होकर चार फीडर है जहां वर्तमान मे दो लाइन मैन के अलावा तीन ठेका कर्मी कार्यरत है बारिश पूर्व रखरखाव के नाम पर गांव मे पेडो की छंटनी करने पर ध्यान नही देने से उपभोक्ताओ का भारी नुकसान हुआ है जिसके लिए सर्वे कर सहायता दिलाने की भी मांग की है।

मोहकमपुरा जी एस एस रखरखाव के नाम पर राम भरोसे 

कभी भी हो सकता है बडा हादसा

कुशलगढ का मोहकमपुरा जी एस एस सब स्टेशन राम भरोसे है बताया जाता कि है करीब दस साल पूर्व स्थापित सब स्टेशन से चार फिडर तरालिया,मोहकमपुरा, बस्सी और बावलियापाडा संचालित है जहा पिछले चार माह से तरालिया और बावलियापाडा फीडर की वीसीबी तकनीकी खराबी के चलते बंद पडी है जिससे कार्मिक जान जोखिम मे डालकर बायपास तार डालकर लाइने चलाने को मजबूर है परिसर मे चार दिवारी भी जगह जगह टूट चुकी है जिससे मवेशी भी घुसने से बडे हादसे की संभावना है वहि भवन जर्जर होकर खिडकी दरवाजे पूरी तरह टूट चुके है मौके पर यहा इस कारण से लाइन मैन भी मुख्यालय पर नही रहकर ठहराव नही है ठेका कर्मिको के भरोसे लाइन संचालित है मौके पर ठेका कर्मी करण और जगदीश ने बताया कि दरवाजे टूटे होने से आए दिन सामान चोरी हो जाता है वहि सभी समस्याओ को लेकर संबधित लाइन मैन द्वारा अधिकारियो को अवगत करा चुके है लेकिन ध्यान नही दिया जा रहा है इस बारे मे सहायक अभियंता केसी जाजोरिया ने बताया कि मोहकमपुरा जी एस एस पर खराब वीसीबी को सुधारवाने के साथ डेमेज परकोटे और भवन की मरम्मत के लिए मौके पर सीवील इंजीनियर को बुलाने के बाद काम करवाने का प्रयास किया जाएगा 

फोटो मोहकमपुरा मे सब स्टेशन पर खराब पडी वीसीबी 

लाइन चलाने बायपास से डाले तार

मौके पर जगह जगह टूटी चारदिवारी 

दस साल पहले बना भवन हुआ नकारा

टिप्पणियाँ