जयपुर में भीषण गर्मी में जलदाय विभाग द्वारा वार्ड 12 ,13 ,14और 19 में पानी पर राजनीति करने बाबत अधिकारियों की मनमर्जी के हिसाब से निशुल्क टैंकरों का दुरुपयोग
हो रहा है स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अनदेखी करते हुए निशुल्क पानी के टैंकरों को अपनी मनमर्जी से रसूखदार लोगों को पहुंचाने पर जलदाय विभाग के अधिकारी लगे हुए हैं,, पार्षद रणवीर सिंह राजावत और चैयरमेन रश्मि सैनी ने अधिकारियों से निवेदन किया कि की पानी की समस्या का समाधान किया जाए,जो कालोनी के नलकूप सूख गए है उनको गहरा किया जाए,,और जल्द से जल्द बीसलपुर का पानी वार्ड की जनता तक पहुंचे ,इन सभी मांगों को लेकर विधाधर नगर के पुर्व चैयरमेन दिनेश अमन, मण्डल अध्यक्ष भंवर सिंह, महिला मोर्चा की अध्यक्ष बीरमा कवर, बनवारी सैनी, जयसिंह, सुशील शर्मा, नानक राम थावानी, सुनील माखीजा, दिलीप भुरानी, देवेन्द्र सिधासन,, सैकड़ों महिलाएं और बुजुर्ग गण लगभग दो घंटे से धरने पर बैठे रहे
जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता पवन अग्रवाल और सहायक अभियंता उषा चौधरी ने जल्द से जल्द समस्या के समाधान के लिए आश्वासन दिया है