शिक्षक बसन्ती लाल सैनी बने कोषाध्यक्ष

 शिक्षक बसन्ती लाल सैनी बने कोषाध्यक्ष


-------------------------------------

पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान जिला इकाई-सीकर,कार्यकारिणी का किया गठन

_______________________

चला/ पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान के महासचिव रामेश्वर लाल शर्मा के मार्गदर्शन में राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर सम्मानित जिला सीकर के शिक्षकों की मिटिंग आज वरदा शिक्षण संस्थान नीमकाथाना में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मेघसिंह दुलड़ ने की। श्रीमती निर्मला देवी प्रधानाचार्य न्यौराना-पाटन ने बताया कि संस्था के निर्देशक राजेश कटारिया व शैक्षणिक निर्देशक राजेश जाँगिड़ ने संभागीय का अभिनंदन किया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामसर जिला-बाड़मेर बनवारीलाल व रतिराम वर्मा समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक ने संभागियों को प्रतीक चिह्न भेटकर सम्मानित किया।

निर्वाचक अधिकारी राजेश जाँगिड़ की देखरेख में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। मेघसिंह दुलड़ व गुलाब चंद सैनी संरक्षक,धीरसिंह शेखावत सभाध्यक्ष,निर्मला देवी जिलाध्यक्ष,दिनेश शर्मा व लक्ष्मीनारायण सैनी उपाध्यक्ष,पीडी कुमावत सचिव, फूल मौहम्मद सहसचिव, बसन्ती लाल सैनी कोषाध्यक्ष,भंवरसिंह मिडिया प्रभारी,कृष्णा कुलहरि महिला प्रतिनिधि,फूलाराम भादू व महेन्द्र पारीक सदस्य नियुक्त हुए।

इस नव गठित कार्यकारिणी द्वारा पुरस्कृत शिक्षक फैरम के पक्ष में श्रीमान मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत द्वारा शिक्षक दिवस पर की गई घोषणा की क्रियान्विति हेतु जिला कलेक्टर महोदय सीकर को शीघ्र ही ज्ञापन दिया जायेगा। ओमप्रकाश चलका पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी के दिवंगत होने पर सभी संभागियों के द्वारा दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र