कधंई पुलिस मुकदमा दर्ज करके आरोपी को बचाने में लगी* *विधवा महिला पीड़िता से समझौता का बनाया जा रहा है दबाव* *गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमे में* *पैसे की जा रही माग* /

 *कधंई पुलिस मुकदमा दर्ज करके आरोपी को बचाने में लगी*

*विधवा महिला पीड़िता से समझौता का बनाया जा रहा है दबाव*

*गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमे में*

*पैसे की जा रही माग* /


सुभाष तिवारी लखनऊ


*रखहा*/एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पुलिस पर जहां लगातार शिकंजा कस रही है वही प्रतापगढ़ जनपद के कंधई थाने में गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमों में आरोपियों को बचाने तथा पीड़िता को डरा धमकाकर समझौता कराने का प्रयास कर रही कधंई पुलिस जानकारी के अनुसार आपको बता दें 17 मई को कंधई थाना क्षेत्र के गोला पुर गांव निवासी मुजम्मिल अहमद अपनी भैंस ढूंढने मजिस्ता भवानीगढ़ गांव गया था जहां आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडे और लोहे की सरिया से हमला कर दिया था और वह घायल होने के बाद कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहा पूर्व में रहे थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 307 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया विवेचना हलके के दरोगा को दिया गया दरोगा साहब पीड़ित को न्याय दिलाने के बजाय आरोपियों को बचाने में लग गए पीड़ित के यहां बार-बार फोन करके उससे मिलने और पैसे की मांग लगातार कर रहे हैं वही कंधई थाना क्षेत्र के भर्ती पुर गांव में रह रही विधवा सरोजा गुप्ता को दबंग पड़ोसियों ने घर में घुस कर जबरन मारा पीटा और लहूलुहान कर दिया सिर में गंभीर चोटें लगी मेडिकल के बाद मुकदमा दर्ज करने के बजाए पुलिस दो दिन से पीड़िता सरोजा गुप्ता के घर पहुंच कर जबरन समझौते का दबाव बना रही है। जबकि इस मामले में पुलिस अधीक्षक का आदेश था कि तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए लेकिन कंधई पुलिस मुकदमा दर्ज करने और आरोपियों की गिरफ्तारी करने की बात तो दूर उल्टा पीड़िता के घर बैठकर समझौते की बात करते हुए सुलह करने का दबाव बना रही है समझौता न करने पर विधवा को धमकाया जा रहा है। वही थाना क्षेत्र के सरखेल पुर गांव की जाहिरा बेगम के पड़ोसी लगातार मारने पीटने और जान से हाथ धोने की धमकी दे रहे हैं सैकड़ों शिकायत की गई लेकिन पुलिस विपक्षियों से मिलकर महिला को न्याय दिलाने के बजाय उल्टा आरोपियों से मिलकर महिला को झूठ साबित करने में जुटी हुई है। आखिर ऐसे में पीड़ितों को न्याय कैसे दिलाएगी प्रतापगढ़ जनपद की कंधई पुलिस ईमानदार छवि के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल जहां सुबह से शाम तक अपने मातहतों को पेंच कस कर रहे हैं। वही उनके मातहत उनके आदेशों को दरकिनार कर अपने मनमानी तरीके से क्षेत्र में धन उगाही करने में मशगूल हैं। क्षेत्र में चर्चा है कि पूर्व में रहे थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह के रहते बड़ी घटनाएं नहीं हुई और ना ही इस तरह का कोई कभी मामला आया कि कोई पुलिसकर्मी किसी पीड़ित या गरीब से वसूली करता हुआ मिला हो। चार-पांच दिनों से क्षेत्र में पीड़ित को न्याय दिलाने के बजाय कंधई पुलिस धन उगाही के साथ-साथ पीड़ितों को समझौते के लिए दबाव बनाती नजर आ रही है। यही तीन घटना नहीं बल्कि ऐसी तमाम घटनाएं हैं जिस पर कंधई पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के बजाय उन्हें बचाने में जुट गई है।

टिप्पणियाँ