पेच की बावड़ी,बूंदी में नशामुक्ति व वृक्षारोपण का संकल्प
नशामुक्ति व वृक्षारोपण अभियान के संचालक पनवाड़ प्रिंसिपल हंसराज मीणा देवखेड़ा ने प्रगति कॉलेज पेच की बावड़ी, तहसील हिंडोली,जिला बूंदी में नशामुक्ति v वृक्षारोपण का संकल्प दिलाते हुए कहा कि नशा करने से जीवन बर्बाद होता ह इसलिए नशा नहीं करते हुए नशे पर होने वाला खर्च शिक्षा पर खर्च करना चाहिए तथा नशा ही करना हो तो पेड़ लगाने का करो प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 10 पेड़ लगाकर उनकी देखभाल पुत्र की तरह करने का संकल्प दिलाया, इस दौरान बंटी मीणा, महेंद्र मेघवंशी, सरदार सिंह मीणा ,निशा राठौड़, मुकेश मीणा,राजेन्द्र मीणा सहित काफी युवक उपस्थित रहे ओर नशे से दूर रहने व वृक्षारोपण का संकल्प लिया