*हज़रत पाँचों पीर बाबा रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स हुआ सम्पन्न*
*मया बाज़ार संवाददाता की खास रिपोर्ट*
*मया - बाज़ार (अयोध्या):-*
विकास खण्ड मया बाज़ार के अन्तर्गत उनियार बाज़ार के उत्तरी छोर पर सरयू नदी के किनारे स्थित हज़रत पाँचों पीर बाबा रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर सालाना उर्स मुबारक़ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सुबह कुरानख्वानी, ग़ुस्ल, सन्दल, गागर शरीफ, चादरपोशी, नजरों- नियाज़ , देर रात तक लंगरे आम चलता रहा। तथा अन्त में कुलशरीफ का प्रोग्राम मुकम्मल हुआ। और पूरी रातभर शानदार जवाबी कव्वाली का मुकाबला चलता रहा। जिसमें कव्वाल चाँद अकबर कानपुर और कव्वाला उजमा परवीन नागपुर के मध्य बेहतरीन मुकाबला हुआ। कार्यक्रम में इस अवसर पर पाँचों पीर बाबा आस्ताने के ख़ादिम मोहम्मद शाहिद अली, जिगिनियाँ सरजमीं आस्ताने के ख़ादिम मास्टर मुबारक़ अली इदरीशी, खादिमे - खास मोहम्मद कैफ इदरीशी, चाँद बाबू, शोएब अन्सारी, हाफिज परवेज आलम मौलवी राहत अली सलमानी,मौलाना मसीउज्जजमा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने मुल्क में अमन- चैन कायम रहने वा मुल्क की सलामती के लिये दुआयें माँगी।