निर्जला एकादशी पर शरबत ही शरबत

 निर्जला एकादशी पर शरबत ही शरबत


राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पाटन के तत्वावधान में चल रहे ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर में प्रगति एजुकेशन ग्रुप द्वारा शरबत पिलाया गया ।स्थानीय संघ पाटन के सचिव श्री शिशपाल सैनी ने बताया कि पाटन बस स्टैंड पर चल रहे ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर में संपूर्ण पानी की व्यवस्था स्थानीय संघ के उप प्रधान श्री महेंद्र खटाना द्वारा की जा रही है तथा भामाशाहों द्वारा लगातार शरबत पिलाया जा रहा है। हसामपुर में स्थानीय संघ पाटन के पूर्व कोषाध्यक्ष व कानवाड झालावाड़ प्रधानाचार्य श्री ओम प्रकाश चौधरी द्वारा शरबत पिलाया गया। पंचायत समिति पाटन के प्रधान श्री सुवालाल सैनी स्काउट बालको द्वारा भीषण गर्मी में की जा रही जल सेवा की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर पाटन सरपंच श्री मनोज चौधरी डोकन सरपंच बलराम गिराटी शिवर संचालक श्री हजारीलाल देहरान, मनीष सैनी पप्पू राम सैनी, आरके सिंघल बाबूलाल सैनी, प्रगति एजुकेशन ग्रुप के संचालक श्री अरविंद तिवारी ,कन्हैया लाल यादव सचिन यादव ,महेंद्र गुर्जर पांचू खरकड़ा व स्काउट्स उपस्थित ने सेवा दी।

टिप्पणियाँ