युवाओं व ग्रामीणों की पहल से बना खेल मैदान, योग दिवस पर करवाया जा रहा है पूर्वाभ्यास

 युवाओं व ग्रामीणों की पहल से बना खेल मैदान, योग दिवस पर करवाया जा रहा है पूर्वाभ्यास



अगर मन में कुछ करने का जज्बा हो तो हर असंभव से असंभव चीज भी संभव हो जाती है कुछ ऐसा ही वाकया देखने को मिला बुहाना उपखंड के सागा गाँव में। गाँव के लड़कों व लड़कियों को सड़क पर दौड़ते हुए ग्रामीणों को दुर्घटना या अन्य कोई भी अनहोनी की आशंका हुई तो गांव के युवाओं व ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत कलाखरी से प्रस्ताव पास करा कर खेल मैदान बनवाने के लिए पहले के बने हुए खेल मैदान से अतिक्रमण को हटवाया तथा समतलीकरण करवाकर अपने बच्चों व युवाओं लिए तैयारी के लिए खेल मैदान तैयार करवाया। जिससे युवाओं, बच्चों व ग्रामीणों में खेल के प्रति रुचि को देखते हुए उबड़-खाबड़ मैदान को सुंदर स्वरूप दिया। अब यहां पिछले पांच-छह दिन से इस सरकारी स्कूल के खेल मैदान में सुबह - शाम योग दिवस की तैयारियाँ भी करवाई जा रही है। इस खेल मैदान में कबड्डी, खो-खो, कुश्ती व विभिन्न प्रकार के खेल बच्चों को करवाए जा रहे हैं। एडवोकेट मनोज कुमार यादव ने बताया नेवी से सेवानिवृत्त शैतान सिंह व सेना से सेवानिवृत्त सूबेदार किरोड़ीमल यादव के सानिध्य में अब नियमित योग अभ्यास व खेलकूद का अभ्यास करवाया जा रहा है। इससे बच्चे सेना, पुलिस, व अर्धसैनिक बल में जाने के लिए तैयार तो होंगे ही ठीक इसी तरह ग्रामीण ओलंपिक की तैयारियाँ भी बच्चों द्वारा होती रहेगी। बच्चों, युवाओं व ग्रामीणों में खेल के प्रति उत्साह को देखते हुए आने वाली 21 जून को योग दिवस पर ग्रामीणों के द्वारा ज्यादा से ज्यादा संख्या में योग किया जाएगा तथा आसपास गाँवों के युवा और बुजुर्ग भी इस योग दिवस में शामिल होगें। एडवोकेट मनोज कुमार यादव ने बताया कि योग जीवन का एक अहम हिस्सा है। इसे अपने जीवन में एक मूल मंत्र की तरह अपनाना चाहिए। इससे मन व शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं। एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग बहुत जरूरी है। 

ग्रामीणों ने खेल मैदान के स्वरूप को बदलने के लिए भामाशाहों व जनप्रतिनिधियों को प्रेरित होकर आगे आना चाहिए। जिससे खेल मैदान का और विकास हो सके जिससे बच्चे व युवा अपना भविष्य संवार सकें-

टिप्पणियाँ