खराडी ने संभाला पाटन थानाधिकारी पद ,स्टाफ से परिचय कर भौगौलिक स्थिति जानी

 खराडी ने संभाला पाटन थानाधिकारी पद ,स्टाफ से परिचय कर भौगौलिक स्थिति जानी

कुशलगढ उपखंड के एमपी बार्डर सीमावर्ती पुलिस थाना पाटन के थानाधिकारी पद पर गुरुवार को कुशलगढ थाना क्षेत्र के द्वितीय अधिकारी पद से स्थानांतरित होकर आए थानाधिकारी भवानीसिंह खराडी ने पाटन थानाधिकारी का पद संभाला इससे पूर्व खराडी ने क्षेत्र के प्राचीन शक्तिपीठ चौंसठ जोगणिया माताजी के दर्शन किए तथा पद ग्रहण करने के उपरांत स्टाफ से परिचय कर थाना क्षेत्र की बार्डर सीमा सहित क्षेत्र की भौगौलिक स्थिति के बारे मे जानकारी ली ।पाटन थानाधिकारी बी एस खराडी ने बताया कि थाना सर्किल के तहत आने वाले आमजन की फरियाद को तत्परता से सुनवाई कर कानून अनुरुप कारवाई होगी जल्द ही सीएलजी सदस्यो और जनप्रतिनिधियो के साथ बैठक कर आवश्यक चर्चा कर आमजन के सहयोग से शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सेवाए प्रदान करेंगे ।एस एच ओ खराडी ने थाना क्षेत्र के विभिन्न बईट मे पेडिंग पडी रिपोर्ट की प्रगति भी जानी और संबधित बीट अधिकारी और प्रभारी को निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए...


फोटो पाटन नवनियुक्त थानाधिकारी भवानीसिंह खराडी 

टिप्पणियाँ