*लक्ष्मणगढ़ की लाडो को विदेशी बैंक में मिली नियुक्ति*
*पत्रकार पारीक की सुपुत्री व बगडिया स्कूल की पुरातन छात्रा खुशबु ने हासिल की बड़ी उपलब्धि*
लक्ष्मणगढ़ 18 जून जाने माने वरिष्ठ पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ता अशोक पारीक की सुपुत्री व बगडिया स्कूल की पुरातन छात्रा खुशबु पारीक का चयन विदेशी बैंक में हुआ है।
स्कूल के सचिव पवन गोयनका ने बताया कि पत्रकार पारीक की सुपुत्री खुशबू की प्रारंभिक शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय से सीनियर सेकेंडरी बगडिया स्कूल से हासिल करने के बाद एलएलबी व एलएलएम मोदी संस्थान से की थी । श्री गोयनका ने बताया कि खुशबू की बड़ी बहन प्रिया पारीक, चाचा मुकेश पारीक व विष्णु पारीक भी बगडिया स्कूल के पुरातन छात्र रहे। जबकि ताऊ सूचना व जनसमपर्क विभाग के सेवानिवृत्त सहायक निदेशक है । खुशबू चाचा मुकेश पारीक यूको बैंक के प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त है वहीं विष्णु पारीक पत्रकार हैं । जबकि की बड़ी बहन मुस्कान पारीक निदरलैड बेस्ड इंटर ट्रस्ट कंपनी में कार्यरत हैं।
श्री गोयनका ने बताया कि खुशबू का एचएसबीसी बैंक हांगकांग संघाई बैंक कार्पोरेशन में चयन हुआ है जो परिवार विद्यालय व नगर के लिए गौरव की बात है।