कुशलगढ़ ईसान के जीने के लिए जिस हवा पानी खाद की जरूरत होती है वहीं पर्यावरण की देन है हसमुखलाल सेट*

 *कुशलगढ़  ईसान के जीने के लिए जिस हवा पानी खाद की जरूरत होती है वहीं पर्यावरण की देन है हसमुखलाल सेट*




*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधे रोपण करते हुए कांग्रेस के *वरिष्ठ नेता हसमुखलाल सेट* ने कहा कि इंसान के जीने के लिए जिस हवा पानी खाद की जरूरत होती है वहीं पर्यावरण की देन है इसके बिना धरती का जीवन कल्पना नहीं की जा सकती इसके लिए अपने पर्यावरण की रक्षा करना जरूरी है

उन्होंने कहा कि इस दिन राष्ट्र संघ ने 5 जून को 1972 को इसकी नींव रखी थी तब से हर साल पूरी दुनिया 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है

सेठ ने कहा कि आज से 50 वर्ष पूर्व मेरा विवाह भी पूर्व पार्षद कमला सेठ के साथ संपन्न हुआ था आज परिजन हमारी शादी के 50 वर्ष पूर्ण होने पर 50 की शादी की वर्षगांठ मना रहा है हमें पर्यावरण संतुलित रखने के लिए वृक्षारोपण करना चाहिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन शादी की वर्षगांठ पर वृक्षारोपण जिसे आयोजन कर कर जागृति लाकर यह पुनीत कार्य करना होगा साथ ही उन्होंने कहा कि किचन गार्डन या बालकनी अथवा घर की छत पर गमले में लगे कुछ पौधे भी वातावरण में ऑक्सीजन का का बहुत मामूली सी सही योगदान करते हैं

हसमुखलाल सेठ वो कमला सेठ की 50 वीं वर्षगांठ पर परिजनों ने मेहंदी रस्म हल्दी रसम मामेरा वह वरमाला आदि कार्यक्रम बड़े धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आयोजित कार्यक्रम बचपन स्कूल में दोनों से चल रहा है इस आयोजन में जहां परिजनों में मुंबई से इंदौर उदयपुर बांसवाड़ा से सैकड़ों मेहमानों ने शिरकत की साथी *सेठ के पुत्र सचिन सेट*सुमित सेठ* ने बताया कि पापा हसमुखलाल सेट की शादी की 50 वीं वर्षगांठ यादगार के के साथ विश्व पर्यावरण दिवस का भी महत्व परिजनों ने भी इस ओर प्रेरित किया है समारोह में प्रदीप सेठ सचिन अंकित अनिल सेठ सौरभ सेठ मथुरालाल सेठ हिना पुष्पा अरुणा डॉ निधि सेठ कांग्रेस के वरिष्ठता रजनीकांत खबरिया जयंतीलाल कव्वालियां रमेश लबाना रामचंद्र प्रधान सज्जनगढ़ जनपद विजय सिंह खड़िया रोहित खड़िया नगर पालिका अध्यक्ष बबलू भाई अध्यक्ष नितेश बैरागी तिलोत्तमा पंड्या पार्षद पायल पंड्या महेंद्र शाह महावीर कोठारी अधिकारी सहित सैकड़ों ने विवाह समारोह में सम्मिलित होकर सेट दंपत्ति को शुभकामनाएं दी

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र