ऋषि कुल विद्यापीठ में मनाया गया पर्यावरण दिवस*

 *श्री ऋषि कुल विद्यापीठ में मनाया गया पर्यावरण दिवस*



*पर्यावरण शुद्धता के लिए प्लास्टिक की थैलियों की जगह पेपर और कपड़े के थैले का प्रयोग करें - समाज सेवक जयप्रकाश सरावगी*


*लक्ष्मणगढ़* आज 4 जून 2022 शनिवार को नगर की प्राचीन शिक्षण संस्थान श्री ऋषि कुल विद्यापीठ परिसर में पर्यावरण दिवस मनाया गया *प्राचार्या रेखा शर्मा ने बताया कि समाज सेवक एवं भाजपा नेता जय प्रकाश सरावगी के मुख्य अतिथि मे आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय परिसर में पौधे लगाकर पर्यावरण शुद्धता का संदेश दिया गया और इस मौके पर पर्यावरण की शुद्धता को ध्यान में रखते हुए वातावरण को शुद्ध रखने के लिए प्रदूषण से बचाव के लिए विद्यालय के छात्रों द्वारा पेपर एवं कपड़े के थैले बाजार में प्रत्येक दुकान पर जाकर पॉलीथिन कैरी बैग थैलियों का उपयोग नहीं करने का संदेश देते हुए पेपर एवं कपड़े से बने थैले बाजार में दुकानों एवं ठेले वालों को वितरित किए गए* इस मौके पर *अध्यापिका ज्योति कुमावत ने बच्चों को पेपर है कपड़े के थैले बनाने की विधि बताई गई एवं थैले बनाना सिखाया गया विभागाध्यक्ष सुमन शर्मा के निर्देशन में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने हाथों से बनाए गए इन्हीं थैलो को बाजार में जाकर वितरित किया गया* वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण बहुत ज्यादा अशुद्ध हो चुका है शुद्ध हवा की कमी होती जा रही है इसलिए पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं और इन पौधों की देखभाल भी की जाए जिस प्रकार माता-पिता अपनी संतान को पालते हैं उसी प्रकार पौधे की भी देखभाल कर उसे संतान की तरह पाला जाएं तभी आने वाले समय में पर्यावरण शुद्ध हो सकेगा अन्यथा इसके भयंकर दुष्परिणाम हमें भोगने होंगे इसी कड़ी में प्लास्टिक थैलियों से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए कहा गया कि इनका उपयोग हमें बंद कर देना चाहिए क्योंकि इनसे सबसे ज्यादा पर्यावरण अशुद्ध होता है इसलिए हमें पेपर एवं कपड़े के थैले का उपयोग अधिक से अधिक करना चाहिए इस मौके पर प्राचार्य डॉ रेखा शर्मा सहित विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ मौजूद रहा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र