कुशलगढ़ योग शरीर मन और आत्मा को मजबूत बनाता है खड़िया*

 *कुशलगढ़ योग शरीर मन और आत्मा को मजबूत बनाता है खड़िया*


*योग जोड़ना खुद में उर्जा को समाहित करना रावत*

*अंतरराष्ट्रीय आठवें योग दिवस* *स्थानी चंद्रशेखसीर आजाद मैदान पर योग शिक्षक शिक्षा* *अधिकारी जीतमल पंडा* *मार्गदर्शन में संपन्न हुआ*



*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*

आयोजित योग दिवस में 455 लोगों ने भाग लिया जहां

क्षेत्रीय विधायक जनजाति आयोग उपाध्यक्ष कहां की योग शरीर मन और आत्मा को मजबूत बनाता है अकहां की है नियमित अभ्यास कर योग करना चाहिए उन्होंने कहा कि जीवन में योग की आदत बनानी होगी तो ही हम प्रतिदिन योग कर जीवन में सकारात्मक विचार योग से आते हैं व्यक्ति योग के माध्यम से शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है खड़िया ने कहा कि योग व्यायाम का ऐसा प्रभावशाली प्रकार है जिसके माध्यम से न केवल शरीर के अंगों बल्कि मन मस्तिष्क और आत्मा का संतुलन बनाया जाता है

 पंचायत समिति प्रधान कन्हीग रावत ने कहा कि योग जोड़ना खुद में ऊर्जा को समाहित करना करना सिखाता है योग हमारे जीवन का आधार बन जाए तो हम स्वस्थ रहेंगे रावत ने कहा की 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रत्येक वर्ष 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मान्यता दी है और 21 जून 2015 को प्रथम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया 

इस अवसर पर योग शिक्षक शिक्षा अधिकारी जीतमल पंडा ने कहा कि 21 जून 2015 को प्रथम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया प्रथम बार विश्व योग दिवस में अवसर पर 192 देशों में योग का आयोजन किया गया जिसमें संतालीस मुस्लिम देश भी शामिल थे

उन्होंने कहा कि साधु सन्यासी योग योग द्वारा योग सभ्यता को शुरू से ही अपनाया गया था परंतु आम लोगों में यह 20 बीघा का विस्तार हुए अभी ज्यादा समय नहीं पीता है बावजूद भी उसके योग की महिमा और महत्व को जानकारी से स्वस्थ जीवन शैली हेतु बड़े पैमाने पर अपनाया जाता है

इस अवसर पर तहसीलदार वीरेंद्र सिंह राठौड़ सीबीओ शंभूलाल नायक नायब तहसीलदार विजय लाल कोठारी नगर पालिका ईओ सोहन लाल नायक

 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसीसी सदस्य हसमुखलाल सेट नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता रजनीकांत खबरिया आयुर्वेदिक ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मदन लाल जांगिड़ योग शिक्षक डॉक्टर मधुसूदन डॉक्टर सिद्धार्थ पंचाल सहायक विकास अधिकारी सुनील शाह भीम जी सुरावत दीपक तंवर मांगीलाल वसुनिया

अजय निगम पार्षद नरेश गादीया महावीर कोठारी महेंद्र शाह दिलीप टेलर तिलोत्तमा पंड्या मधुबाला राव सुलोचना माधविया धरोहर सेवा संस्थान लीना ठाकुर अरुण जोशी

योग शिक्षक जीतमल परदा ने अनुलोम विलोम कपाल भाती सूर्य नमस्कार ताड़ासन चक्रासन सहित का अभ्यास करवाया

टिप्पणियाँ