करंट लगने से राष्ट्रीय पक्षी मोर घायल जीव प्रेमियो ने करवाया उपचार

 करंट लगने से राष्ट्रीय पक्षी मोर घायल जीव प्रेमियो ने करवाया उपचार



पावटा । निकटवर्ती ग्राम भैसलाना मे देर रात एक मोर विद्युत पोल पर बैठा था अचानक उसका शरीर विद्युत लाईन के संपर्क मे आ गया जिससे वह जमीन पर गिर पडा और छटपटाने लगा ।मोर के धायल होने की सूचना जब ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीणो ने घटना की सूचना एल एस ए गोविन्द भारद्वाज को दी । सूचना मिलते ही भारद्वाज रात को ही मौके पर पहुंचकर घायल मोर का उपचार किया। भारद्वाज ने बताया कि करंट लगने से मोर के पैर और पंख झुलस गये थे जिनकी ड्रेसिंग की गई। इस दौरान जीव प्रेमी दिव्या शर्मा, डॉ गौरी शंकर शर्मा, सुरेश सिंह शेखावत, राजेश शर्मा,वन कर्मी मीर सिंह आदि मिलकर उपचार करवाया l उपचार के बाद मोर की हालत मे सुधार है जिसे वन कर्मियो द्वारा वन कार्यालय ले जाया गया ।

टिप्पणियाँ