*अंतरराष्ट्रीय सम्मान की कड़ी में एक और सम्मान*
*चित्रकारी के लिए USA से मिला "मेडल ऑफ़ एक्सीलेंस, व सील ऑफ द प्रेजिडेंट ऑफ द यूनाइटेड स्टेटस मेडल अवार्ड्स यू यस ए
****************************
नई दिल्ली। राजधानी के लक्ष्मी नगर स्थित लवली पब्लिक स्कूल सभागार में वर्ल्ड स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट काउंसिल अमेरिका एवं यूनाइटेड नेशन वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित समारोह में हीरालाल चित्रकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ठ चित्रकारी के लिए "मेडल ऑफ एक्सीलेंस व सील ऑफ द प्रेजिडेंट ऑफ द यूनाइटेड स्टेटस अवार्ड और परसिडैटल एडवाइजरी बोर्ड द यूनाइटेड स्टेटस वाईट हाउस अमेरिका, व परसिडैटल युथ फिटनेस और प्रशंसा पत्र देकर संम्मानित किया।
यह अवार्ड वर्ल्ड स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट काउंसिल अमेरिका के प्रेसिडेंट प्रो.डॉ. जसबीर सिंह एवं धराधाम इंटरनेशनल के धरा गवर्नर डॉ शम्भू पंवार ,वैक काउंसिल फोरम के चैयरमैन डॉ. विजय बजाज,डॉ. प्रियंका अरोड़ा एडवोकेट,डॉ एंथोनी बैटपिस्ट फर्नाडीज ने अंगवस्त्र ,मैडल, सम्मान पत्र ,व स्मृति चिन्ह प्रदान कर वर्ल्ड स्पोर्ट्स मर्सल आर्ट काउंसिल का गोल्ड मेडल अवार्ड देकर सम्मानित किया।
गया
हीरालाल चित्रकार ने फादर ऑफ मार्डन मार्शल आर्ट्स’ के नाम से फेमस ‘ग्रैंड मास्टर प्रोफेसर डाक्टर जसबीर सिंह’ की पेंटिग बनाके भेंट की,
बता दें कि राजस्थान के चित्रकार हीरालाल वो अद्भुद कलाकार हैं यूनाइटेड नेशन जर्नलिस्ट
इंटर गर्वनमेंटल ऑर्गनाइजेशन (मुख्यालय)
सयुक्त राष्ट्र अमेरिका के सदस्य भी है जो हर तरह का आर्ट एंड क्राफ्ट वर्क करने में माहिर हैं। वे कैनवास पर लकड़ी पर पत्थर पर, राई, दाल, चावल के दाने पर मोम पर प्लास्टर ऑफ पेरिस से अपने कल्पनाओं के सुनहरे रंगों से उस कलाकृति को जीवंत कर देते हैं। आज हीरालाल चित्रकार किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं आज उनकी कला की सुगंध अमेरिका तक पहुंची जहां उनका सपोर्ट किया भारतीय मूल के प्रेसीडेंट ट्रम्प के एडवाइजरी बोर्ड के मेम्बर फादर ऑफ मार्डन मार्शल आर्ट्स से चर्चित ग्रैंड मास्टर डॉ जसबीर सिंह ने। गौरतलब है कि श्री जसबीर सिंह अपनी वर्ल्ड स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट्स काउंसिल जोकि यूनाइटेड नेशन इंटर गवर्नमेंट आर्गनाइजेशन से मान्यता प्राप्त है। उन्होंने वह दुनिया की हर बेटी को आत्मसुरक्षित व आत्मनिर्भर बना रहे हैं। बता दें कि कि लेफ्टिनेंट जनरल ग्रैंड मास्टर वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर ऐडीटर डॉ जसबीर सिंह जी के नाम पहले भी कई तरह के वर्ल्ड रिकार्ड हैं पर आज उनके इस स्वर्णिम जीवन इतिहास में एक नगीना और जड़ गया है जिसका नाम है पूरे विश्व मीडिया में 51 दिन के अंदर 76 इंटरव्यू प्रकाशित होने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। उनकी बढ़ते यश का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है