फर्रूखाबाद/ कायमगंज-तहसील- संपूर्ण समाधान दिवस मे फरियादियो की अपर-जिलाधिकारी ने सुनी समस्या इस बीच विधायक डॉ0 सुरभि रही मौजूद

 *आशिद खान जिला संवाददाता फर्रूखाबाद*


*फर्रूखाबाद/ कायमगंज-तहसील- संपूर्ण समाधान दिवस मे फरियादियो की अपर-जिलाधिकारी ने सुनी समस्या इस बीच विधायक डॉ0 सुरभि रही मौजूद*


 तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में अपर-जिलाधिकारी ने आये हुए फरियादियो की शिकायतों को सुना। तथा त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में 165 शिकायतें आयी मौके पर 12 का निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में सभी अधिकारियों को जागरूक किया जल बचाओ अभियान भी चलाया गया ब्रश करते समय टोंटी को कम से कम खोलें और मग का इस्तेमाल करें। बर्तनों को मांजते से समय नल बंद रखें जब धुलाई करनी हो तब ही नल को खोलें। जल की धारा हमेशा धीमी रखें। और टपकते नलों को तुरंत ठीक कराएं। गाड़ी की धुलाई पाइप लगाकर ना करें बल्कि बाल्टी में पानी लेकर गाड़ी साफ करें घर के आगे की सड़कों को अनावश्यक पानी से ना धोए। अपर-जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति डॉक्टर विधायक सुरभि व उनके पति डॉo अजीत गंगवार एसडीएम संजय सिंह सीओ सोहराब आलम तहसीलदार कर्मवीर आदि अधिकारी लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ