नोपुरा गांव में परमेश्वर धाम बमपुरी आश्रम तक निकाली कलश यात्रा 1 किलोमीटर तक लगी लंबी कतार

 कलश यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का जनसैलाब


नोपुरा गांव में परमेश्वर धाम बमपुरी आश्रम तक निकाली कलश यात्रा


1 किलोमीटर तक लगी लंबी कतार




कार्यक्रम में शिव महापुराण कथा का हुआ आयोजन


चौमू .ग्राम नोपुरा स्थित परमेश्वर धाम शिव मंदिर बमपुरी आश्रम के संत श्री श्री 108 सेवकपुरी जी महाराज के सानिध्य में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा एवं 21 कुंडीय श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 3100 महिलाएं महिलाएं कलश लेकर एवं 2000 महिलाएं नारियल लेकर शामिल हुई कलश यात्रा से पहले नोपुरा गांव मे पंडितों ने प्रकाशदास महाराज के सानिध्य में कलश पूजन करवाया कलशयात्रा गाजा बाजे के साथ रवाना होकर परमेश्वर धाम बमपुरी आश्रम पर पहुंची कलश यात्रा में उमड़े लोगों से लंबी कतार लग गई आश्रम में शिवमहापुराण कथावाचक शिव चैतन्य महाराज ने कथा का वाचन शुरू किया एवं भजन कीर्तन हुआ रघुनाथ मंदिर के कुड़ी के संघ की ओर से भंडारा किया जिसमें श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों व संत महात्माओं ने हिस्सा लिया

टिप्पणियाँ