पूज्या श्री सुव्रता जी म. सा आदि ठाणा 4 का कुशलगढ़ में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश


कुशलगढ़ 


 *पूज्या श्री सुव्रता जी म. सा आदि ठाणा 4 का कुशलगढ़ में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश*


*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*

जिनशासन गौरव आचार्य भगवंत पूज्य गुरुदेव श्री उमेश मुनि जी म. सा एवं प्रवर्तक देव पूज्य श्री जिनेन्द्र मुनि जी म. सा की आज्ञानुवर्तिनी पूज्या श्री पुण्यशिला जी म. सा की सुशिष्या पूज्या श्री सुव्रता जी म. सा, पूज्या श्री सारिका जी म. सा, पूज्या श्री रेणुप्रभा जी म. सा, पूज्या श्री करुणा जी म. सा ठाणा 4 का चातुर्मास हेतु कुशलगढ़ नगर में मंगल प्रवेश आज दिनांक 04.07.2022 को प्रातः 09.00 बजे हुआ। सभी ने मंडल की गणवेश पहन रखी व गगन भेदी जयकारों के साथ साध्वी मंडल का स्वागत किया। साध्वी मंडल की अगवानी के लिए उमेश मित्र मंडल द्वारा बड़ी सरवा से विहार सेवा का लाभ लिया गया। प्रचार मंत्री विशाल गादिया ने बताया कि साध्वी मंडल नगर प्रवेश कर श्री वर्धमान स्थानक भवन कुशलगढ़ में विराजित हुए। तत्पश्चात धर्मसभा आयोजित हुई। साध्वी जी मंडल द्वारा स्तवन प्रस्तुत किया व पूज्या श्री सुव्रता जी म. सा ने फरमाया कि हमे इन चार माह में खूब धर्म, आराधना, त्याग तपस्या कर अपने कर्मों की निर्जरा करना है और अपने आगमी भव को सुंदर सुगम और सरल बनाना है। मंगल प्रवेश के इस अवसर पर विधायक महोदया रमिला जी खड़िया, पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई, नगर पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी, स्थानकवासी श्रीसंघ अध्यक्ष रजनीकांत खाबिया, मंदिर मार्गी संघ अध्यक्ष कमलेश कावड़िया, दिगंबर समाज के महामंत्री हंसमुख लाल सेट तेरापंथी समाज के अध्यक्ष बुद्धि लाल शाह मंडल अध्यक्ष जिनेंद्र सेठिया वरिष्ठ संरक्षक मनोहरलाल गादिया, महामंत्री प्रशांत नाहटा, अरुण कावड़िया, प्रवीण कावड़िया, प्रकाश नाहटा सुभाष लुणावत मुकेश लुणावत, उमेश मित्र मंडल अध्यक्ष अमित लुनावत, धीरज नाहटा, संजय गादिया, बसंत चोपड़ा, सुरेश गादिया, रमेश तलेसरा लोकेश, रितेश, सौरभ गादिया, अर्पण चोपड़ा, पल्लव, पंकज गादिया, यश खाबिया महेंद्र खबरिया आदि श्रावक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र