क्योंक्यों फिल्म का पोस्टर विमोचन -

 क्योंक्यों फिल्म का पोस्टर विमोचन - 



एस हम सकार सुख प्रोडक्शन की ओर से अजमेरी गेट यादगार में जिसके मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार मस्त निरीक्षक पुलिस यातायात ने 'क्यों' फिल्म का पोस्टर विमोचन किया। फिल्म डायरेक्टर सुमुख महर्षि ने बताया कि इस फिल्म का उद्देश्य है की डॉक्टर्स के साथ जो अत्याचार हो रहे है उन पर रोक लगाने के लिए यह फिल्म दर्शाई गई है जिसकी अवधि 15 मिनट रखी गई है । इस फिल्म को विद्यालयों में नि:शुल्क दिखाई जायेगी तथा बच्चो को इस फिल्म निर्धारित प्रश्न पूछे जायेंगे और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा । इस मौके पर फिल्म कलाकार सुमुख महर्षि , शिवम सोनी , यश शर्मा , महेश खंडेलवाल, लक्ष्य मखीजा , अजय निषाद , मीमांसा महर्षि व चेतना जैन मौजूद थे। फिल्म का पोस्टर विमोचन - 


एस हम सकार सुख प्रोडक्शन की ओर से अजमेरी गेट यादगार में जिसके मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार मस्त निरीक्षक पुलिस यातायात ने 'क्यों' फिल्म का पोस्टर विमोचन किया। फिल्म डायरेक्टर सुमुख महर्षि ने बताया कि इस फिल्म का उद्देश्य है की डॉक्टर्स के साथ जो अत्याचार हो रहे है उन पर रोक लगाने के लिए यह फिल्म दर्शाई गई है जिसकी अवधि 15 मिनट रखी गई है । इस फिल्म को विद्यालयों में नि:शुल्क दिखाई जायेगी तथा बच्चो को इस फिल्म निर्धारित प्रश्न पूछे जायेंगे और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा । इस मौके पर फिल्म कलाकार सुमुख महर्षि , शिवम सोनी , यश शर्मा , महेश खंडेलवाल, लक्ष्य मखीजा , अजय निषाद , मीमांसा महर्षि व चेतना जैन मौजूद थे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र