शिक्षा के क्षेत्र में एक अनूठी पहल" के अंतर्गत "निशुल्क कक्षाओं" का संचालन किया

 शिव शक्ति शिक्षा एवं महिला बाल विकास संस्थान इटावा भोपजी द्वारा आयोजित "शिक्षा के क्षेत्र में एक अनूठी पहल" के अंतर्गत "निशुल्क कक्षाओं" का संचालन किया


था जिसमें गरीब वर्ग के छात्र छात्राओं को क्लास 10th और 12th की निशुल्क कोचिंग करवाई गई थी जिनका बोर्ड एग्जाम का परिणाम बहुत अच्छा रहा इसलिए संस्थान अध्यक्ष किशन बिहारी शर्मा और सचिव मनोज कुमार शर्मा ने 4 जुलाई 2022 को सभी छात्र छात्राओं और अध्यापक गण का सम्मान समारोह का आयोजन किया आयोजन में अतिथि के रूप में डॉ शिखा मील समाजसेवी शंकर गोरा रूडसेट डायरेक्टर अजय मीणा इटावा सरपंच प्रतिनिधि मोहन बराला अनुराग शर्मा महिपाल सिंह चौधरी ने छात्र छात्राओं और अध्यापक गणों को सम्मान के रूप में टी शर्ट प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र दिया कार्यक्रम में संस्था निदेशक राकेश शर्मा कोषाध्यक्ष विकास शर्मा सदस्य पंकज प्रजापत राजेश प्रजापत आदि सभी मौजूद रहे

टिप्पणियाँ