उप स्वास्थ्य केंद्र मण्डिया में शक्ति दिवस का आयोजन किया
पाली। उप स्वास्थ्य केंद्र मण्डिया ब्लॉक पाली में दिनांक 12 जुलाई 2022 को शक्ति दिवस का आयोजन किया गया जिसमें गर्भवती महिलाएं, धात्री महिलाएं, किशोरी बालिका की अनीमिया स्क्रीनिंग की गई एवम हीमोग्लोबिन की जांच की गयी। साथ ही सभी का वजन किया गया तथा सभी को आयरन एवम फोलिक एसिड की गोली दी गई इस आयोजन पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता देवी, आशा सहयोगिनी रेखा एवम सहायिका सलीना उपस्थिति रहे।