न्यू कॉमर्स का किया फूलों से स्वागत के साथ सवाल हमारा जवाब आपका क्विज कांटेस्ट*

 *न्यू कॉमर्स का किया फूलों से स्वागत के साथ सवाल हमारा जवाब आपका क्विज कांटेस्ट*


          जयपुर । एसके जैन फिल्म प्रोडक्शन की ओर से नव आदर्श विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल डीसीएम अजमेर रोड महात्मा गांधी नगर में गांधी पार्क मे जिसके मुख्य अतिथि फुटपाथी मास्टर जेपी बुनकर, विशिष्ट अतिथि विद्यालय निदेशक राजेंद्र सोनी, विशेष अतिथि सुनील श्रीवास्तव डायरेक्टर द वेब वीडियो प्रोडक्श, शत्रुंजय कुमार सिंह प्रधान संपादक लाइव न्यूज़ नाउ ने पौधारोपण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इसके बाद फ़िल्म निदेशक सुनील जैन ने न्यू कमर्स विद्यार्थियों को तिलक लगाकर व मीठा कराकर भव्य फूलों से स्वागत किया । सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया इसी कड़ी में सवाल हमारा जवाब आपका क्विज कांटेस्ट प्रतियोगिता की गई जिसमें सही जवाब देने वालों विनर को हाथों-हाथ वर्गो सांस्कृतिक संस्था अध्यक्ष रूपाली राव, सचिव रवि कश्यप के सौजन्य से पुरस्कार देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम के दौरान आठवीं व दसवीं बोर्ड में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 15 छात्र-छात्राओं को मोमेंटो, गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसी कड़ी में लाइव न्यूज़ नाउ प्रधान संपादक शत्रुंजय कुमार सिंह का जन्मदिन पर केक काटा गया और बच्चों को चॉकलेट वितरित की गई अंत में सभी आए हुए अतिथियों को फिल्म निदेशक सुनील जैन ने मोतियों की माला पहनाकर व दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने उद्बोधन में कहा कि निरंतर विकास जीवन का एक नियम है और जो भी विद्यार्थी मेहनत करते हैं उन्हें सफलता जरूर मिलती है । इस मौके पर विद्यालय समस्त स्टॉफ मौजूद रहा ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र