भलिया देवी बालिका पीजी महाविद्यालय में मनाई गुरू पूर्णिमा

 भलिया देवी बालिका पीजी महाविद्यालय में मनाई गुरू पूर्णिमा


भलिया देवी बालिका पीजी महाविद्यालय बुहाना में सरस्वती वन्दना कर गुरू पूर्णिमा मनाई गई। महाविद्यालय निदेशक डॉ. रामसिंह डूडी ने बताया कि शिक्षा में गुरू का होना बहुत जरूरी है। गुरू के मार्गदर्शन बिना ज्ञान प्राप्त नही किया जा सकता। शिक्षा में नवाचार गुरू के माध्यम से ही सम्भव है। गुरू-शिष्य परम्परा युगों की देन है जो समाज में सभ्यता का सन्देश देती है। नवप्रवेशित बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज समाज तभी शिक्षित होगा जब महिलाएँ शिक्षित होंगी तभी एक सम्पूर्ण विकसित राष्ट्र का निर्माण होगा। आज समाज में महिलाओं का शिक्षित होना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर इरफान खान, राकेश कुमार, सुनीता यादव, सत्यवीर यादव, अमित कुमार व अनुज कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।



टिप्पणियाँ