यूआईटी के नोटिस चस्पा करने के बाद भी तलहटी क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे अवैध निर्माण

 यूआईटी के नोटिस चस्पा करने के बाद भी तलहटी क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे अवैध निर्माण


मुख्यमंत्री और यूडीएच मंत्री को भेजा ज्ञापन  


दिनेश मेघवाल कि रिपोर्ट। 


आबूरोड सिरोही। न्यायालय और एनजीटी की रोक के बाद यूआईटी के



नोटिस चस्पा करने के बाद भी तलहटी क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे अवैध निर्माण से यूआईटी को हो रहे लाखों के राजस्व नुकसान और अवैध निर्माणकर्ताओ और भूमाफियाओ के खिलाफ कार्यवाही को लेकर कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमित जोशी ने राज्य के मुख्यमंत्री एवं यूडीएच मंत्री और न्यास के सचिव को ज्ञापन देकर अवगत करवाया की गत कई दिनों से माउंट आबू रोड पर तलहटी में वन चौकी के पास व शिवशक्ति होटल के सामने गली में बिना नगर सुधार न्यास आबू की बिना स्वीकृति के एक बहु मंजिला इमारत का कार्य जोर शोर से चल रहा है अध्यक्ष जोशी ने अवगत करवाया की इस तरह ही वहीं इसके पास ही सुहागन होटल से लगते हुए माउंट आबू के एक अधिकारी अवैध रूप से भवन निर्माण करवा रहे हैं। पिछले दिनों यूआईटी ने इस निर्माणकर्ता को नोटिस जारी कर कार्य रुकवाया था, लेकिन यहां से नोटिस फाड़कर टाइल्स लगाने का कार्य हुआ है। तलहटी में हो रहे अवैध निर्माणों में यूआईटी के कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध है। कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमित जोशी ने तलहटी में हो रहे निर्माण कार्यों की राज्य स्तर पर टीम गठित कर जांच करवाएं और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई कर अवैध निर्माण को ध्वस्त करवाने की मांग की।

टिप्पणियाँ