ईटन्दरा मेड़तिया ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या एक और दो का मामला।

 ईटन्दरा मेड़तिया ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या एक और दो का मामला। 






रानी। पाली जिले के रानी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत ईटन्दरा मेड़तिया गांव में मैन रोड़ पर पानी का भराव ज्यादा होने के कारण घरों में पानी घुस रहा स्थानीय सरपंच और वार्ड पंचों का कहना हैं कि हमारे हाथ में नहीं हैं बल्कि ये स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी कराया जा सकता हैं। गांव के वार्ड संख्या एक में मीणा वास से होते हुए बड़ी स्कूल तक रोड़ नहीं होने से छोटे छोटे बच्चों को स्कूल जानें में कापी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गांव की ऐसी दुर्दशा देखकर वार्ड के लोगों ने सरपंच को अवगत कराया तो बहाने बाजी कर रहे हैं। अभी नही होगा कभी बोल रहे हैं कि आबादी में नहीं हैं बल्कि आबादी एरिया हैं क्यों कि कुछ दिन पहले ही इसी क्षेत्र में 11 केवी लाईन भी हटाई गई थी और वहा पर किसी किसी के पट्टे भी दिए गए हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र