ब्रह्मपुरी कंवर नगर में दौड़ रहे हैं बिना नंबर के ट्रैक्टर

 जयपुरबिना नंबर के ट्रैक्टर में ब्रह्मपुरी में हो रहे कार्य का मलवा उठाकर ले जाते ट्रैक्टर कर्मी पूछने पर बताया गया कि ठेकेदार की पहुंच ऊपर तक है ना नंबर की जरूरत ना समय के दिन रात काम चालू कवर नगर से होते हुए जोरहाट सिंह गेट खुले रोड से सबके सामने  ट्रैक्टर को ले जाते हैं जिसके कारण दुर्घटना का खतरा बना हुआ है अगर कोई दुर्घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा


टिप्पणियाँ