नान कमांड खेडा धरती मे गरज कर आया मानसून सुबह से भूमिपुत्र करेंगे बुधवार को बुवाई का श्रीगणेश

 नान कमांड खेडा धरती मे गरज कर आया मानसून 

सुबह से भूमिपुत्र करेंगे बुधवार को बुवाई का श्रीगणेश



कुशलगढ के सबसे ज्यादा नान कमांड इलाके खेडा धरती घाटा क्षेत्र मे मंगलवार को दिनभर की तपन के बाद गरज कर मानसून आया जहा मंगलवार सांय चार बजे से ही मानसुन की आहट बिजली कडकने और बादलो के गर्जने के साथ हुई जहा साढे चार बजे से मूसलाधार बारिश का दौर पूरे क्षेत्र मे शुरु हुआ जो कि लगातार जारी रहा मानसून की आहट के साथ भीषण गर्मी और उसम से जहा क्षेत्रवासियो को सुकून मिला वहि सुबह बुधवार से गणेश जी के वार से भूमिपुत्र अपने अपने खेतो मे बुवाई शुरु करेंगे बारिश के आने के बाद किसानो के माथे से चिंता की लकीरे हटी बता दे कि नान कमांड घाटा क्षेत्र खरीफ की एकमात्र मानसूनफसल पर आधारित होकर जीवन यापन करते है जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के लोग बारीश के चार माह छोडकर एमपी गुजरात महाराष्ट्र सहित देश के विभिन्न राज्यो मे पलायन पर रहते है।

फोटो कुशलगढ के नान कमांड खेडा धरती के मोहकमपुरा मे मानसून की बारिश के साथ सुहावने हूए मोसम का नजारा

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र