नान कमांड खेडा धरती मे गरज कर आया मानसून सुबह से भूमिपुत्र करेंगे बुधवार को बुवाई का श्रीगणेश

 नान कमांड खेडा धरती मे गरज कर आया मानसून 

सुबह से भूमिपुत्र करेंगे बुधवार को बुवाई का श्रीगणेश



कुशलगढ के सबसे ज्यादा नान कमांड इलाके खेडा धरती घाटा क्षेत्र मे मंगलवार को दिनभर की तपन के बाद गरज कर मानसून आया जहा मंगलवार सांय चार बजे से ही मानसुन की आहट बिजली कडकने और बादलो के गर्जने के साथ हुई जहा साढे चार बजे से मूसलाधार बारिश का दौर पूरे क्षेत्र मे शुरु हुआ जो कि लगातार जारी रहा मानसून की आहट के साथ भीषण गर्मी और उसम से जहा क्षेत्रवासियो को सुकून मिला वहि सुबह बुधवार से गणेश जी के वार से भूमिपुत्र अपने अपने खेतो मे बुवाई शुरु करेंगे बारिश के आने के बाद किसानो के माथे से चिंता की लकीरे हटी बता दे कि नान कमांड घाटा क्षेत्र खरीफ की एकमात्र मानसूनफसल पर आधारित होकर जीवन यापन करते है जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के लोग बारीश के चार माह छोडकर एमपी गुजरात महाराष्ट्र सहित देश के विभिन्न राज्यो मे पलायन पर रहते है।

फोटो कुशलगढ के नान कमांड खेडा धरती के मोहकमपुरा मे मानसून की बारिश के साथ सुहावने हूए मोसम का नजारा

टिप्पणियाँ