*नवप्रवेश विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया*
जयपुर । सीकर रोड, हरमाडा, गायत्री नगर स्थित मनीष सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रवेशोत्सव मनाया गया। सरस्वती पूजन के साथ नवप्रवेश विद्यार्थियों का समाजसेवी सुनील जैन व फुटपाथी मास्टर जेपी बुनकर ने तिलक लगाकर व मुँह मीठा कराकर स्वागत किया। मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर सिंह निठारवाल द्वारा नव प्रवेश विद्यार्थियों को नियमित रूप से विद्यालय आने व पढ़ाई में रूचि बढ़ाने के लिए प्रेरित किया । विद्यालय निदेशक मनीष निठारवाल ने विद्यालय नियमों की विस्तार से जानकारी दी, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस मौके पर प्रधानाचार्य हेमराज मंगावा, इंचार्ज मंजू शर्मा व समस्त स्टॉफ मौजूद रहा ।