*कुशलगढ़ चिकित्सा विभाग आयुर्वेदिक विभाग व स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग के संयुक्त रूप से हेल्दी लिवर जागरूकता अभियान के तहत रैली निकालकर संदेश दिया*

 *कुशलगढ़ चिकित्सा विभाग आयुर्वेदिक विभाग व स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग के संयुक्त रूप से हेल्दी लिवर जागरूकता अभियान के तहत रैली निकालकर संदेश दिया*












*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ रिपोर्ट*


*विकास अधिकारी ऋषि राज मीणा* ने रैली को हरी झंडी दिखाकर जागरूकता अभियान शुरुआत की जहां विकास अधिकारी मीणा ने कहा कि ऑनलाइन वीडियो संदेश प्रतियोगिता की जितने वाले पुरस्कार मिलेगा राज सरकार द्वारा संचालित हेल्दी लिवर कैंपेन के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य स्तरीय डिजिटल जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया

*बीसीएमओ डॉ गिरीश भाभोर* ने कहा कि जिसके तहत कोई भी व्यक्ति वायरल हेपिटाइटिस की जानकारी रोकथाम और नियंत्रण के संदेश वाला 30 सेकंड से 2 मिनट तक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा कर सकता है सबसे अधिक देखे गए सर्वाधिक लाइक की गए पोस्ट पर राज्य स्तरीय पुरस्कार सम्मानित किया जाएगा

*डॉक्टर मधुसूदन शर्मा* ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 30 सेकंड से 2 मिनट का वीडियो बनाकर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेसबुक पर  इंस्टाग्राम यूट्यूब पर पोस्ट का लिखते हुए पोस्ट करना है

*विद्यालय संस्था प्रधान भीम जी सुरावत* ने कहा कि है  हेल्थी लीवर डिजिटल जागरूकता अभियान के तहत सबसे अधिक दिए गए अधिक लाइक और  पोस्ट करने वालेवाले विजेता को₹5100 का नगद पुरस्कार प्रश् राज्य स्तरीय समारोह में प्रदान किया जाएगा

*डॉ मदन लाल जांगिड़* ने कहा कि हेपेटाइटिस ए और दूषित खान पान और दूषित पानी के कारण होता है वही हेपेटाइटिस बी सी हेपेटाइटिस का वायरस लेबर को प्रभावित करता है वायरस ब्लड के माध्यम से युवक पर प्रवेश करता हैडी संक्रमित ब्लड वअसुरक्षित यौन संबंधों के कारण होता है

*शिक्षा अधिकारी अहमद रजा पठान* ने कहा कि हेपेटाइटिस भाइयों वायरस ब्लड के माध्यम से लिवर में प्रवेश करता है और पेट लीवर से लीवर समेत कई गंभीर बीमारियों को जन्म देता है उन्होंने कहा कि समय पर शुरू नहीं किया गया उपचार कोई मौत का कारण बन सकता है

सीनियर सेकेंडरी स्कूल से प्रारंभ होकर यह 300 छात्र-छात्राओं की रैली नगर में जागरूकता अभियान करती हुई पंचायत समित सभा भवन पहुंची

जहां मांगीलाल गरासिया सुनील भाटी मोहित सिंघाड़ा ने संबोधित किया

टिप्पणियाँ