लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ ने बनवाए दिव्यांग प्रमाण पत्र*

 *लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ ने बनवाए दिव्यांग प्रमाण पत्र*



*दिव्यांगों को राजकीय कल्याण अस्पताल सीकर ले जाया गया*


*लक्ष्मणगढ़* आज गुरुवार 7 जुलाई 2022 को लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा दिव्यांगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाए गए *प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी कमल कुमावत एवं ईमित्र प्रभारी नासिर तगाला के नेतृत्व में आज 15 दिव्यांगों को राजकीय कल्याण अस्पताल सीकर ले जाकर दिव्यांगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाए गए* इन दिव्यांगों में से 5 दिव्यांगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बने एवं बाकी दिव्यांगों को डॉक्टरों द्वारा जांच के लिए भेज दिया गया इन सभी दिव्यांगों की जांच होने के बाद इनके भी दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ पिछले 3 साल से लगातार इसी तरह दिव्यांगों को ले जाकर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं ट्रस्ट के मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाएं जन-जन तक के अंतर्गत सभी दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है इसी के तहत दिव्यांगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाए जा रहे हैं दिव्यांग प्रमाण पत्र बनने के बाद दिव्यांग को पेंशन मिलने लग जाती है* जिससे दिव्यांग को कुछ राहत मिलती है आगे भी इसी तरह दिव्यांगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने का कार्य जारी रहेगा सीकर जाने वालों में दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी कमल कुमावत, ईमित्र प्रभारी नासिर तगाला, रमेश छिंछासवाला, अमित सोनी, वार्ड पार्षद चांद खां, दिव्यांग रामप्रसाद, सुनील, अनिल, सुनीता, मनीष, शबनम, चंदा, जमीला, अफरीन, मनेश, शमीम सहित अनेक दिव्यांग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र