आकाशिय बिजली गिरने से भोराज में पिता पुत्र बेटी सहित तीन की मौत,भौराज में छाया मातम,पाटन थानाधिकारी पंहूचे मोके पर ,समय पर नहीं आई सरकारी एंबुलेंस ,

 आकाशिय बिजली गिरने से भोराज में पिता पुत्र बेटी सहित तीन की मौत,भौराज में छाया मातम,पाटन थानाधिकारी पंहूचे मोके पर ,समय पर नहीं आई सरकारी एंबुलेंस , 


इधर एसपी कलेक्टर पहुंचे कुशलगढ़

गमगीन माहौल मे एक चिता पर पिता बेटा और बेटी की अंतिम यात्रा मे सैंकडो क्षेत्रवासी हुए भावुक

  बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भंवरदा के भौराज गांव में मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे आकाशिय बिजली गिरजाने से तीन की मौत हो गई वहीं दो घायल हो गए,हम आपको बता दें कि जीस मकान पर बिजली गिरी उस मकान की दिवार को चिरती हुई वंहा बैठे तीन को मौत के घाट उतार कर चलीं गईं,जीस समय बिजली गिरी तब जोरदार बारिश हो रही थी,हमने घटना स्थल पर जा कर देखा तो पुरे गांव के लोग घटना स्थल पर थे गांव में मातम का माहौल था ग्रामीणों ने सरकारी एंबुलेंस को फोन किया लेकिन समय पर सरकारी एंबुलेंस नहीं पहुंची परिजन वहि घटना की सूचना पर समाजसेवी मोहकमपुरा से पिता नारजी भाई ने तत्परता दिखाते हुए अपनी कार भेजकर घायलों को कुशलगढ़ चिकित्सालय ले गए जंहा इलाज के दौरान तीन जनों ने दम तोड दिया उक्त दर्दनाक हादसे में हिरू वडखिया के परिवार से मोहन पिता हिरु 35 वर्ष के साथ कक्षा दस में पढने वाले मृतक किसान के ही 17 वर्षिय बेटी सुनिता व बेटा राजपाल 15 वर्षिय की मौत हो गयी इधर जानकारी मे आया कि हिरू वडखिया के टीन शेड मकान की दिवार पर गिरी बिजली दिवार को चिरती हुई भीतर घुस गयी जहां बैठे परिवार के लोग समझ नही पाए वहि दर्दनाक हादसे में मृतक मोहन के बडे भाई सोहन जो कि ब्रिलियेंट पब्लिक स्कुल मोहकमपुरा में बतौर अध्यापक सोहनलाल वडखिया भी झूलस गये जहा कुशलगढ सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में बांसवाड़ा रेफर किया गया घटना की सुचना पर पाटन थानाधिकारी भवानी शंकर खराड़ी मोके पर पर पहुंचे वहि मौके पर दर्दनाक हादसे में भोराज सहित आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे वहि क्षैत्रिय विधायक रमीला खडिया ने भी सूचना के बाद सीएम को हादसे से अवगत कराया वहि आहत परिवार को सरकारी सहायता मुहैया करने की बात की घटना स्थल पर जंहा कलेक्टर प्रकाशचंद्र व एसपी राजेश मीणा भी मौके पर पहुंचे वहि पिडित परिवार के मदनसिंह ने बताया कि उनके मृतक भाई मोहन पेशे किसान जिसके घर बडे भाई सोहन और मोहन के मृतक बेटा बेटी बैठे थे पास में मोहन की पत्नि छगन घर पर चावल बना रहे थे इसी दौरान धमाका हुआ इनके चार भाइयों के भरे पूरे परिवार के साथ एक भाई फतेसिंह आर्मी में होकर देश की रक्षा में तैनात हैं मदनसिंह विश्व हिन्दू परिषद भारत माता मंदिर में बतौर संगम प्रमुख कार्यरत हैं वहि दर्दनाक हादसे की सूचना पर समाजसेवी नारायण सिंगाड मौके पर पहुंचे वहि मोहकमपुरा के जनहित हितैषी मनोहर लाल बसेर,से पुत्र लालु तेरसिंग चारेल ,मौके पर पहुंचे इस दर्दनाक हादसे क्षेत्र के गवजी भाई पाटन ,जिथिंग भाई। सातलिया ,बीटीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय भाई ने राष्ट्रीय अध्यक्ष छोटु भाई वसावा को भी घटनाक्रम से अवगत कराते हुए आहत परिवार को प्राकृतिक आपदा से पिडित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की भी मांग रखी बताया यह भी जा रहा है कि किसान पिता बेटा बेटी की आकाशीय बिजली गिरने की घटना पर पूरे क्षेत्र में गमगीन माहौल होकर मृतको का पीएम होकर शव बुधवार को गांव मे आने के बाद गमगीन माहौल होकर अंत्येष्ठि हुई जिसमे कुशलगढ विधानसभा के पूर्व विधायक भीमा भाई डामोर,पंचायत समिति प्रधान कानहिंग रावत ,पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण दामा,समाजसेवी नारजी हि़गाड,ग्राम विकास अधिकारी बजरंग भाटी,विश्व हिन्दू परिषद के जालुसि़ह गामोड,बहादूरसि़ह,राकेश वडखिया आर ए एस अधिकारी प्रताप भाभोर,पाटनसरपंच गवजीभाई के अलावा सैैंंकडो क्षेत्रवासी व जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए

टिप्पणियाँ