क्रांति वीरो विरागंनाओ द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम सफल रहा*

 *क्रांति वीरो विरागंनाओ द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम सफल रहा*


आज दिनांक 17 जुलाई रविवार को जय हिन्द क्रांति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन ईकाई जिला कोटा टीम द्वारा नगर निगम कोटा दक्षिण के उप महापौर श्री मान पवन मीणा जी के सयोग से 501 पौधो के लक्ष्य की शुरुआत करते हुए बन्धा गौ शाला परिसर के पास कुत्ता शाला परिसर मे 21 फलदार व छायादार वृक्ष लगाये गये कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मान नरेश डागर जिला अध्यक्ष कोटा उत्तर द्वारा की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संगठन के स्तम्भ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान आदरणीय श्री मान देवप्रकाश मीणा व श्री मति ममतेश विजय प्रदेश अध्यक्ष महीला मोर्चा राजस्थान व प्रभारी सम्भागिय अध्यक्ष रक्तक्रान्ति मिशन कोटा रहें, कार्यक्रम में सभी क्रांति वीरो विरागंनाओ ने अपना योगदान देते हुए कार्यक्रम प्रारम्भ किया, श्री मान दुर्गा लाल जी सुमन ,रमेशी बाई ,गायत्री बैरागी रीना बैरागी, आदी क्रांति वीरो विरागंनाऐ सामिल रहे ,वही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री देव प्रकाश मीणा जी द्वारा जन जन मे एक व्यक्ति एक पौधा लगाने के लिए संदेश दिया

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र