*आशिद खान जिला संवाददाता फर्रूखाबाद*
*संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव*
*कायमगंज लखनपुर*
पत्नी ने गांव के ही अमित पर पति को मार डालने का लगाया आरोप
कायमगंज क्षेत्र के ग्राम लखनपुर निवासी राजू 40 वर्षीय पुत्र गंगा चरण जाटव कासव आम के बाग में फांसी के फंदे पर लटका मिला वहीं मृतक की पत्नी कल्पना देवी ने बताया कि गांव के ही अमित को हमारे पति राजू ने ड्राइवरी लाइसेंस बनवाने के लिए पच्चीस सौ रु०दिए थे लाइसेंस ना बनने पर अमित ने राजू साथ की मारपीट मृतक की पत्नी ने अमित पर अपने पति को मार डालने का लगाया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मौत की खबर से मृतक की पत्नी कल्पना देवी बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक के चार बच्चे हैं।