काबरा जी का किया नागरिक अभिनन्दन

 काबरा जी का किया नागरिक अभिनन्दन


लक्ष्मणगढ़। 20 जुलाई को पुजारी भवन में प्रभुदयाल काबरा का नागरिक अभिनन्दन किया गया। प्रभुदयाल काबरा लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद् सूरत के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध समाज सेवी हैं। नागरिक अभिनन्दन के इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि आशकरण शर्मा, अशोक चोटिया, सुरेश मिश्र, बनवारी लाल पुजारी, डॉ. अरुण जांगिड़ मुख्य अतिथि रैवासा पीठाधीश्वर राघवाचार्य थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य नटवरलाल जोशी ने की। 

इस अवसर पर दर्शक दीर्घा से रघुवीर पारीक प्रबंधक रघुनाथ हॉस्पिटल, ओम प्रकाश जांगिड़ सचिव रघुनाथ बालिका ने भी अपने विचार व्यक्त किये। वक्ताओं ने काबरा जी के द्वारा किये गए सामाजिक, धार्मिक एवं खेलों में उनके द्वारा दिए गए योगदानों का जिक्र किया। इनमें प्रमुख कार्य कोरोना काल में आरम्भ की गई निःशुल्क किट व्यवस्था जो निरन्तर जारी है, कम्बल वितरण, गौवंश को चारा व गुड़, सरकारी विद्यालयों को निरन्तर स्वेटर व अभ्यास पुस्तिकाओं का वितरण निरन्तर जारी है एवं 2011 से तहसील स्तरीय, जिला स्तरीय, शेखावाटी स्तरीय कुल चौदह प्रतियोगिता तथा इसके अलावा अभी 14 जुलाई से 17 जुलाई तक चलने वाली राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता भी अपने सान्निध्य में हुई हैं। आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत मोतियों की माला से किया गया। नगर की करीब पचास जातीय शैक्षणिक, सामाजिक, साहित्यिक, धार्मिक एवं सेवा सम्बन्धी संस्थाओं और समितियों ने इनका अभिनन्दन किया। साहित्य परिषद्, श्रीराग सांस्कृतिक परिषद्, पंडित परिषद्, गौड़ ब्राह्मण महासभा, बड़ी गौड़ पंचायत, आध्यात्मिक उत्थान मंडल के प्रतिनिधियों ने भी इनको शुभाशंसन पत्र देकर सम्मान किया। माहेश्वरी समाज से रामस्वरूप सोमानी व जांगिड़ समाज से प्रतिनिधि राधेश्याम जांगिड़, हरिराम जांगिड़, बलराज जांगिड़, सैनी समाज से महावीर सैनी, सत्यनारायण सैनी, रामस्वरूप सैनी, राजस्थान ब्राह्मण समाज से प्रतिनिधि के रूप में सुभाष जोशी, शारदा सदन पुस्तकालय के प्रतिनिधि के रूप में सुरेश मिश्र, कुंज बिहारी जोशी, सनातन धर्म युवक मंडल की ओर से बनवारी पुजारी, भगवा रक्षा वाहिनी के प्रतिनिधि मुन्ना पुजारी, अमित जोशी, महावीर सेवा समिति के प्रतिनिधि ललित भूत, सुरेश बीबीपुरिया, शतरंज एसोसियेशन के प्रतिनिधि अर्जुनलाल वर्मा, अरविन्द शर्मा, विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधि ओम प्रकाश जोशी, पवन गोयनका, रामस्वरूप सैनी, भंवर सिंह, भागीरथी देवी, गायत्री पोरवाल, मनोज पाण्डेय आदि ने प्रतिनिधि के रूप में काबरा का सम्मान किया। मुख्य अतिथि राघवाचार्य ने दान के महत्त्व को बताया व काबरा जी को समाज के लिए आदर्श माना। अध्यक्ष आचार्य नटवरलाल जोशी ने काबरा जी को एक विलक्ष्ण व्यक्तित्व माना जो त्रिकाल संध्या, गायत्री जप, स्वाध्याय करते हैं एवं दानशील हैं ।उनके प्रयासों से बनाये गए धर्मराज मंदिर का भी उल्लेख वक्ताओं ने किया।कार्यक्रम का संचालन अमित शर्मा ने किया।

टिप्पणियाँ