देश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के प्रयासों में केन्द्र सरकार विफल - नीरज डाँगी

 देश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के प्रयासों में केन्द्र सरकार विफल - नीरज डाँगी



आबूरोड। सांसद नीरज डॉगी ने सदन में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से संबंधित मामला उठाते हुए कहा कि विगत तीन वर्षों में सडक दुर्घटनाओं में हुई वृद्धि से केन्द्र सरकार द्वारा सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों की विफलता साफ तौर पर प्रदर्शित हो रही है, जबकि राजस्थान सरकार द्वारा उठाये गये कारगर कदमों के कारण वर्ष 2019 के मुकाबले 2020 में 19 प्रतिशत सडक दुर्घटनाओं में कमी आई है।

नीरज डाँगी द्वारा उठाये गये प्रश्न के प्रत्युत्तर में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री द्वारा अपनी विफलता को छुपाते हुए सड़क दुर्घटनाओं में हुई वृद्धि को मानवीय त्रुटि सड़क की दशा, पर्यावरण और वाहनों की स्थिति पर निर्भर होना बताया। डांगी ने कहा कि ये सभी परिस्थितियां केन्द्र सरकार की नीतियों पर आधारित है तथा इन पर कारगर एवं नियमित कार्यवाही कर इन्हें रोकते हुए इनमें कमी लाई जा सकती है। उन्होंने सदन में बोलते हुए कहा कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु केन्द्र सरकार द्वारा सोशल मीडिया, इलेक्ट्रोनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया के माध्यम से सड़क सुरक्षा पर विभिन्न प्रचार, उपाय और जागरुकता अभियान और विभिन्न एजेंसियों को वित्तीय सहायता प्रदान कर योजना लागू की गई है परन्तु इतने व्यय के बावजूद भी सड़क दुर्घटनाओं में कमी आने के बजाए बढ़ोतरी हो रही है जो अत्यन्त ही दुःखद है।

सांसद डांगी ने इस दिशा में केन्द्र सरकार की विफलता पर बोलते हुए सड़क सुरक्षा में जन जागरुकता हेतु शिक्षा, वाहन इंजीनियरिंग, मोटर यान प्रवर्तन नियमों में सख्ती आपातकालीन देखभाल, सड़कों की देखरेख एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर इत्यादि विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों पर नजर डाली जाये तो राजस्थान सरकार के द्वारा योजनाओं पर उठाये गये कारगर कदम के कारण वर्ष 2019 में कुल 23480 सड़क दुर्घटनाओं के मुकाबले वर्ष 2020 में कुल 19114 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज हुई है।

टिप्पणियाँ