कुशलगढ़ राजस्थान रीट की परीक्षा के पूर्व चेकिंग के दौरान ब्राह्मण युवक की। जनेऊ निकालने पर सनाती हिंदू समाज और ब्राह्मण समाज में रोष*

 *कुशलगढ़ राजस्थान रीट की परीक्षा के पूर्व चेकिंग के दौरान ब्राह्मण युवक की। जनेऊ निकालने पर सनाती हिंदू समाज और ब्राह्मण समाज में रोष*





*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*

*विप्र फाउंडेशन के *पदाधिकारियों ने उपखंड* *अधिकारी कल्पित शिवरान*

*को मुख्यमंत्री अशोक* *गहलोत* के नाम पत्र लिखकर अवगत कराएं की राज्य सरकार द्वारा अध्यापक पात्रता रीट परीक्षा से पूर्व परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस द्वारा उदयपुर के परीक्षा सेंटर पर *पालोदा निवासी हार्दिक व्यास* की चेकिंग के दौरान *पुलिस वालों ने जनेऊ को काटने लगे जबरदस्ती के बाद जनेऊ उतार कर जाने दिया* परीक्षा केंद्र के अंदर जनेऊ बताने पर हिंदू समाज ब्राह्मण समाज में काफी आक्रोश जहां ज्ञापन में कहा कि सनातन हिंदू समाज ब्राह्मण समाज का जनेऊ आस्था है जहां से पवित्र माना गया है इस प्रकार की सनातनहिंदू समाज के गई है घटना ब्राह्मण समाज में काफी रोष है उन्होंने कहा कि एक तरफ का स्थान में रीट परीक्षा *केंद्र पर मुस्लिम समाज की महिलाओं के लिए हिजाब कि सुकृति दी गई जबकि हिंदू सनातन ब्राहमण समाज के साथ सौतेला व्यवहार साथी महिलाओं के मंगलसूत्र की उतार दिए गए 

विप्र फाउंडेशन परिवार द्वारा ज्ञापन दिया गया जिसमें विप्र फाउंडेशन के संरक्षक हरेंद्र पाठक फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन मंत्री हेमेंद्र पंड्या विप्र फाउंडेशन जिला महामंत्री श्री चंद्रशेखर शर्मा विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ विधानसभा अध्यक्ष हर्षवर्धन पंड्या विप्र फाउंडेशन युवा *प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष रिंकूप्रितेश पंड्या विप्र फाउंडेशन तहसील अध्यक्ष अशोक जोशी विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ तहसील अध्यक्ष राहुल पंड्या विप्र फाऊंडेशन तहसील महामंत्री विपिन भट्ट विप्र फाउंडेशन के सुनील भाई शर्मा श्री दुर्गा शंकर जी शर्मा श्री आशीष जोशी श्री कृष्ण कांत पंड्या* आदि उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ