रेला खनन क्षेत्र में खदान ढहने से गिरे पत्थरों को हटाने का काम चौथे दिन भी जारी

 रेला खनन क्षेत्र में खदान ढहने से गिरे पत्थरों को हटाने का काम चौथे दिन भी जारी


के के धांधेला

पाटन।निकटवर्ती गांव रेला में शनिवार रात हुए खदान हादसे में खदान ढह कर गिरे हजारों टन पत्थरों को मौके से हटाये जाने का काम मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रहा। बरसात के पानी से कोलप्स होकर पहाड़ गिरने के बाद दो खनन मजदूरों की पत्थरों के नीचे दबने से मौत हो गई थी। दोनों मजदूरों के शव निकालने के बाद उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता के निर्देश पर मौके पर सभी पत्थरों को हटाने का काम किया जा रहा है। जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य मजदूर या कोई वाहन तो खदान से ढहे पत्थरों के नीचे नहीं दबा है। इस बीच खान विभाग के एएमई अमीचंद दुहारिया एएमई (विजिलेंस) प्रमोद बलवदा फोरमैन खेतन प्रकाश मीणा और धर्मसिंह प्रजापत चार दिन से लगातार रेला खनन क्षेत्र में कैम्प कर सुरक्षित तरिके से पत्थरों को हटवाने का काम कर रहे हैं। एएमई बलवदा का कहना है कि यदि मौसम साथ देता है तो मंगलवार रात तक या बुधवार सुबह तक खदान ढहने से गिरे सभी पत्थरों को हटाकर बचाव अभियान समाप्त किया जायेगा। गौरतलब है कि खदान का हिस्सा गिरने से लोगों ने अनुमान लगाया था की खदान में कई मजदूर पत्थर एवं मलबा के नीचे दब गए हैं परंतु अभी तक पूर्व में निकाले गए दो शव ही बरामद हुए हैं अन्य कोई शव अभी तक नहीं मिला है। लोगों ने यह अनुमान उस वक्त लगाया था जब वहां पर संसाधन ज्यादा खड़े हुए थे।परंतु वहां पर घटना के दौरान मात्र तीन मजदूर ही थे जिसमें एक मजदूर पत्थर गिरने की आवाज सुनकर भाग निकला था तथा दो मजदूर गहरी निद्रा में सो रहे थे।

टिप्पणियाँ