हाड़ौती की दीदी क्रांति विरागंना बनी राजस्थान की दीदी*

 *हाड़ौती की दीदी क्रांति विरागंना बनी राजस्थान की दीदी*


जय हिन्द क्रांति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन कोटा से अपनी भुमिकाऐ निभाते हुए संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान श्री मान देवप्रकाश मीणा ने ममतेश विजय को रक्तक्रान्ति मिशन विभाग मे कोटा जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया था फिर भी ममतेश विजय द्वारा कोटा उत्तर जिला कार्यकारिणी तथा बांरा जिले मे संगठन का विस्तार करते हुए राजस्थान के अलग अलग हिस्सों से क्रांति वीरो विरागंनाओ को सदस्यता ग्रहण कराई गई व संगठन के लिए समर्पित होकर हर समय तत्पर रहने वाली क्रांति वीरांगना के सराहनीय कार्य को देखते हुए संगठन के महानायक स्तंभ श्री देवप्रकाश मीणा ने ममतेश विजय की काबिलियत ओर कार्य करने के जज्बे को देखते हुए दिल्ली मुख्यालय मे संचालक श्री चमन लाल जी व श्री सत्य वीर सिंह फौजी राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के सहायक श्री अशोक गोड से परिचर्चा करने के बाद श्री मति ममतेश विजय को राजस्थान प्रदेश मे महीला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है, ओर कोटा सम्भाग की रक्तक्रान्ति मिशन प्रभारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी ममतेश विजय के अण्डर होगी जब तक रक्तक्रान्ति कोटा सम्भाग के चारों जिलों के जिला अध्यक्षो की नियुक्ति नही होती है ।जय हिन्द क्रांति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन आपके जज्बे व कार्य की सराहना करता है। ओर आशा करते है की आगे भी इसी तरह संघर्ष करते हुए संगठन का नाम रोशन करेंगी व तन मन धन से संगठन मे रहते हुए हर परिस्थिति में राष्ट्रहित जनहित कार्य करती रहेंगी भवदीय टाईगर टीम जय हिन्द क्रां

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
राव घीसाराम स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के टॉपर्स का माला व साफा पहनाकर किया सम्मान
चित्र