*हाड़ौती की दीदी क्रांति विरागंना बनी राजस्थान की दीदी*
जय हिन्द क्रांति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन कोटा से अपनी भुमिकाऐ निभाते हुए संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान श्री मान देवप्रकाश मीणा ने ममतेश विजय को रक्तक्रान्ति मिशन विभाग मे कोटा जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया था फिर भी ममतेश विजय द्वारा कोटा उत्तर जिला कार्यकारिणी तथा बांरा जिले मे संगठन का विस्तार करते हुए राजस्थान के अलग अलग हिस्सों से क्रांति वीरो विरागंनाओ को सदस्यता ग्रहण कराई गई व संगठन के लिए समर्पित होकर हर समय तत्पर रहने वाली क्रांति वीरांगना के सराहनीय कार्य को देखते हुए संगठन के महानायक स्तंभ श्री देवप्रकाश मीणा ने ममतेश विजय की काबिलियत ओर कार्य करने के जज्बे को देखते हुए दिल्ली मुख्यालय मे संचालक श्री चमन लाल जी व श्री सत्य वीर सिंह फौजी राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के सहायक श्री अशोक गोड से परिचर्चा करने के बाद श्री मति ममतेश विजय को राजस्थान प्रदेश मे महीला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है, ओर कोटा सम्भाग की रक्तक्रान्ति मिशन प्रभारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी ममतेश विजय के अण्डर होगी जब तक रक्तक्रान्ति कोटा सम्भाग के चारों जिलों के जिला अध्यक्षो की नियुक्ति नही होती है ।जय हिन्द क्रांति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन आपके जज्बे व कार्य की सराहना करता है। ओर आशा करते है की आगे भी इसी तरह संघर्ष करते हुए संगठन का नाम रोशन करेंगी व तन मन धन से संगठन मे रहते हुए हर परिस्थिति में राष्ट्रहित जनहित कार्य करती रहेंगी भवदीय टाईगर टीम जय हिन्द क्रां