प्रशासन शहर के अभियान में पट्टा वितरण समारोह में 5 दिन पूर्व बाईपास सर्जरी कराकर लौटे वार्ड पार्षद दिनेश परिहार ने भी पट्टा वितरण समारोह भाग लिया चर्चा का विषय रहा
2 अपने जमीन का पट्टा प्राप्त कर खुश हुई महिलाएं
*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*
*कुशलगढ़
*प्रशासन शहरों के संग अभियान में सरकार ने पट्टा जारी करने की दरों में 85% *छूट देने का फैसला किया है कल्पित शिवरान*
नगर पालिका कुशलगढ़ द्वारा वार्ड नंबर 1 के रैन बसेरा में आयोजित प्रशासन सर संग अभियान में केम प्रभारी *कुशलगढ़ उपखंड अधिकारी कल्पित शिवरान* ने कहा कि 15 जुलाई से प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरुआत की जा रही है सरकार के मुताबिक अभियान के तहत बड़ी संख्या में आमजन को पट्टे वितरण किए जाएंगे उन्होंने बताया कि प्रशासन पालिका वार्ड के अभियान में इस बार सरकार ने पट्टा जारी करने के लिए पूर्व की दरों में लगभग 85% छूट देने का फैसला किया है उन्होंने बताया कि पूर्व की दरों में लगभग 85% छूट देने का फैसला किया है *वही निकाय क्षेत्र में आ रही चारागाह शिवायचक भूमि को निकायों को हस्तांतरित करने के लिए जिला कलेक्टर को अधिकृत किया गया है*
जिससे यहां बसी आबादी पट्टे जारी किया जा सके
*नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सोहन लाल नायक* ने बताया कि अभियान के अंतर्गत आम लोगों को आवासीय भूमि पर पट्टे देने का काम समय पर पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि सभी निकाय अपने राजस्व रिकार्ड दुरुस्त कर ले जिस में आने वाले समय में पट्टा वितरण की प्रक्रिया किसी तरह की कोई अड़चन ना आए अभियान के तहत प्रशासन व घर-घर जाकर मतदाता सूची के आधार पर पट्टा वितरण से वंचित परिवारों को पता लगाएं शिविर का उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद को पट्टा वितरण किया जा सके *उपखंड अधिकारी कल्पित शिवरान
*अधिशासी अधिकारी सोहन लाल नायकऔर पार्षद दिनेश परिहार* के हाथों से वार्ड नंबर 1 के लोगों को 15 पट्टे वितरित किए गए और चार नामांतरण 3 जन्म प्रमाण पत्र और 25 आवेदन प्राप्त हुए किए गए शिविर में आज जिन लोगों को पट्टे वितरण किए गए उनके चेहरे खिले हुए दिखाई दे रहे थे शिविर में नगर पालिका के पार्षद द्वारा पट्टे वितरण किए गए शिविर में पार्षद नरेश गा दीया पार्षद जितेंद्र अहारी पार्षद राहुल सोनी पार्षद महेंद्र शाह पार्षद संजय चौहानदिलीप टेलर अशोक पंड्या पूर्व पार्षद मुस्ताक भाई नगर पालिका स्टाफ के बुद्धि लाल शाह पहलाद सिंह राठौड़ हरेंद्र भाटी सुमित चरपोटा सुरेश पंचाल नेहा दमामी कैलाश डामोर भरत राठौड़ ऋकेश महेश पारगी सहित वार्ड नंबर 1 के कई महिला पुरुष शिविर में उपस्थित थे
*वार्ड पार्षद दिनेश परिहार पांच रोज पूर्व ही बायपास सर्जरी कराकर लौटे हैं इसके बावजूद विश्व में पहुंचकर पट्टा वितरण समारोह में भाग लिया जो चर्चा का विषय बना रहा है*